Tech

टेक फॉग एप: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एप को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, संसदीय समिति को लिखा पत्र

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 10 Jan 2022 03:49 PM IST

सार

भाजपा के आईटी सेल से जुड़े लोग इनएक्टिव व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए लोगों को मैसेज भेजते थे और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को अपने हिसाब से कंट्रोल करते थे। यह सब टेक फॉग एप की मदद से ही किया गया।
 

डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

टेक फॉग एप को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब टेक फॉग एप को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने गृह मामलों की संसदीय स्थाई समिति को पत्र लिखा है। उन्होंने टेक फॉग एप के जरिए सोशल मीडिया के ट्रेंड्स में हेरफेर करने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पैनल की बैठक की मांग की है। ब्रायन ने टेक फॉग एप को राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की गोपनीयता के लिए एक खतरा बताया है। टीएमसी सांसद ने कांग्रेस नेता और पैनल प्रमुख आनंद शर्मा को बैठक के लिए यह दूसरा पत्र लिखा है।

द वायर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाजपा के आईटी सेल से जुड़े लोग इनएक्टिव व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए लोगों को मैसेज भेजते थे और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को अपने हिसाब से कंट्रोल करते थे। यह सब टेक फॉग एप की मदद से ही किया गया।

ओ ब्रायन ने कहा कि रिपोर्ट से पता चलता है कि टेक फॉग एप के जरिए लोगों को स्पाइवेयर वाले मैसेज भेजे गए और उनके अकाउंट या फोन को हैक किया गया। इस एप के जरिए उन व्हाट्सएप नंबर से भी मैसेज भेजे गए जो बंद हो चुके थे। टेक फॉग एप व्हाट्सएप ग्रुप या किसी निजी नंबर पर ऑटोमेटिक मैसेज भेजने में सक्षम है।

टेक फॉग एप राष्ट्रीय सुरक्षा, अभिव्यक्ति और स्वतंत्र मीडिया के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए खतरा है। इसके अलावा नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए भी यह खतरा है। इसलिए मैं संसदीय स्थायी समिति की बैठक बुलाने का अनुरोध करता हूं।

विस्तार

टेक फॉग एप को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब टेक फॉग एप को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने गृह मामलों की संसदीय स्थाई समिति को पत्र लिखा है। उन्होंने टेक फॉग एप के जरिए सोशल मीडिया के ट्रेंड्स में हेरफेर करने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पैनल की बैठक की मांग की है। ब्रायन ने टेक फॉग एप को राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की गोपनीयता के लिए एक खतरा बताया है। टीएमसी सांसद ने कांग्रेस नेता और पैनल प्रमुख आनंद शर्मा को बैठक के लिए यह दूसरा पत्र लिखा है।

द वायर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाजपा के आईटी सेल से जुड़े लोग इनएक्टिव व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए लोगों को मैसेज भेजते थे और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को अपने हिसाब से कंट्रोल करते थे। यह सब टेक फॉग एप की मदद से ही किया गया।

ओ ब्रायन ने कहा कि रिपोर्ट से पता चलता है कि टेक फॉग एप के जरिए लोगों को स्पाइवेयर वाले मैसेज भेजे गए और उनके अकाउंट या फोन को हैक किया गया। इस एप के जरिए उन व्हाट्सएप नंबर से भी मैसेज भेजे गए जो बंद हो चुके थे। टेक फॉग एप व्हाट्सएप ग्रुप या किसी निजी नंबर पर ऑटोमेटिक मैसेज भेजने में सक्षम है।

टेक फॉग एप राष्ट्रीय सुरक्षा, अभिव्यक्ति और स्वतंत्र मीडिया के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए खतरा है। इसके अलावा नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए भी यह खतरा है। इसलिए मैं संसदीय स्थायी समिति की बैठक बुलाने का अनुरोध करता हूं।

Source link

Click to comment

Most Popular