Tech
टेक्नोलॉजी का कमाल: एपल वॉच ने फिर बचाई 24 वर्षीय युवक की जान, हुआ था भयंकर एक्सिडेंट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 01 Oct 2021 10:02 AM IST
सार
एक युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि अचानक एक कार से उसकी टक्कर हो गई है और वह काफी दूर जाकर गिरा। उसके गिरते ही एपल वॉच ने अपने आप इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर और इमरजेंसी सर्विस को फोन कर दिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सिंगापुर में एक 24 वर्षीय युवक की जान एपल वॉच की वजह से ही बची है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय मोहम्मद फितरी नाम का एक युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि अचानक एक कार से उसकी टक्कर हो गई है और वह काफी दूर जाकर गिरा। उसके गिरते ही एपल वॉच ने अपने आप इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर और इमरजेंसी सर्विस को फोन कर दिया जिससे युवक को समय पर मदद मिल पाई और उसकी जान बची।
युवक ने एपल वॉच 4 पहन रखी थी। बता दें कि एपल वॉच सीरीज 4 और उससे ऊपर की सीरीज में फॉल डिटेक्शन फीचर है। वॉच को जैसे ही लगता है कि यूजर गिर गया तो वह एक अलर्ट देती है और यदि 60 सेकेंडे तक आप उस अलर्ट को कैंसिल नहीं करते हैं तो वह इमरजेंसी कॉल लगा देती है। कॉल खत्म होने के बाद वह इमरजेंसी के लिए सेव किए गए नंबर पर लोकेशन और मैसेज भेजती है।
यह पहला मौका नहीं है जब एपल वॉच ने इंसानों से पहले मदद पहुंचाई हो। इससे पहले इसी साल जून में उत्तरी केरोलिना में एक 78 साल के बुजुर्ग की जान एपल वॉट के फॉल डिटेक्शन फीचर ने ही बचाई थी। इसी साल मई में भी एपल वॉच के फॉल डिटेक्शन फीचर की मदद से ही एक युवक की सर्जरी हुई थी।
विस्तार
सिंगापुर में एक 24 वर्षीय युवक की जान एपल वॉच की वजह से ही बची है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय मोहम्मद फितरी नाम का एक युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि अचानक एक कार से उसकी टक्कर हो गई है और वह काफी दूर जाकर गिरा। उसके गिरते ही एपल वॉच ने अपने आप इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर और इमरजेंसी सर्विस को फोन कर दिया जिससे युवक को समय पर मदद मिल पाई और उसकी जान बची।
युवक ने एपल वॉच 4 पहन रखी थी। बता दें कि एपल वॉच सीरीज 4 और उससे ऊपर की सीरीज में फॉल डिटेक्शन फीचर है। वॉच को जैसे ही लगता है कि यूजर गिर गया तो वह एक अलर्ट देती है और यदि 60 सेकेंडे तक आप उस अलर्ट को कैंसिल नहीं करते हैं तो वह इमरजेंसी कॉल लगा देती है। कॉल खत्म होने के बाद वह इमरजेंसी के लिए सेव किए गए नंबर पर लोकेशन और मैसेज भेजती है।
यह पहला मौका नहीं है जब एपल वॉच ने इंसानों से पहले मदद पहुंचाई हो। इससे पहले इसी साल जून में उत्तरी केरोलिना में एक 78 साल के बुजुर्ग की जान एपल वॉट के फॉल डिटेक्शन फीचर ने ही बचाई थी। इसी साल मई में भी एपल वॉच के फॉल डिटेक्शन फीचर की मदद से ही एक युवक की सर्जरी हुई थी।
-
Entertainment
वायरल: आलिया की जिंदगी बन चुके हैं रणबीर, दोनों ने कैंप में बिताए खास पल, सामने आई रोमांटिक तस्वीरें