Sports
चैंपियंस लीग: 17 साल में पहली बार नॉकआउट में नहीं पहुंचा बार्सिलोना, बायर्न म्यूनिख से 0-3 से मिली मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 10 Dec 2021 12:06 AM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बार्सिलोना की टीम बायर्न और बेनफिका के बाद तीसरे स्थान पर रही। बेनफिका ने डायनमो कीव को 2-0 से पराजित करके अंतिम-16 का टिकट कटाया। इससे पहले बार्सिलोना 2004 में अंतिम-16 में नहीं पहुंचा था। दिग्गज लियोनल मेसी के क्लब का साथ छोड़ने के बाद से बार्सिलोना अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। टीम ला लिगा में टीम 15 मैचों में सिर्फ छह जीत से सातवें स्थान पर है।
28 मिनट में दागे तीनाें गोल :
बायर्न म्यूनिख ने तीनों गोल 28 मिनट के भीतर दागे। उसके लिए थॉमस मूलर (34वें मिनट), लेरॉय साने (43वें मिनट) और जमाल मुसियाला (62वें मिनट) ने गोल किए। म्यूनिख की यह लगातार छठी जीत है। टीम ने लगातार 28 लीग मुकाबलों में गोल किए। बायर्न ने 16 फरवरी 2019 को लिवरपूल के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था। उसके बाद खेले गए सभी मैचों में गोल दागे हैं।
यंग ब्यॉज ने यूनाइटेड को बराबरी पर रोका :
यंग ब्यॉज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड (9वें मिनट) और यंग ब्यॉज फैबियन रिएडर (42वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। पहले ही अंतिम-16 के लिए क्वालिफाई कर चुका यूनाइटेड ग्रुप एफ में 11 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।
विस्तार
बार्सिलोना की टीम बायर्न और बेनफिका के बाद तीसरे स्थान पर रही। बेनफिका ने डायनमो कीव को 2-0 से पराजित करके अंतिम-16 का टिकट कटाया। इससे पहले बार्सिलोना 2004 में अंतिम-16 में नहीं पहुंचा था। दिग्गज लियोनल मेसी के क्लब का साथ छोड़ने के बाद से बार्सिलोना अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। टीम ला लिगा में टीम 15 मैचों में सिर्फ छह जीत से सातवें स्थान पर है।
28 मिनट में दागे तीनाें गोल :
बायर्न म्यूनिख ने तीनों गोल 28 मिनट के भीतर दागे। उसके लिए थॉमस मूलर (34वें मिनट), लेरॉय साने (43वें मिनट) और जमाल मुसियाला (62वें मिनट) ने गोल किए। म्यूनिख की यह लगातार छठी जीत है। टीम ने लगातार 28 लीग मुकाबलों में गोल किए। बायर्न ने 16 फरवरी 2019 को लिवरपूल के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था। उसके बाद खेले गए सभी मैचों में गोल दागे हैं।
यंग ब्यॉज ने यूनाइटेड को बराबरी पर रोका :
यंग ब्यॉज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड (9वें मिनट) और यंग ब्यॉज फैबियन रिएडर (42वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। पहले ही अंतिम-16 के लिए क्वालिफाई कर चुका यूनाइटेड ग्रुप एफ में 11 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा।