Sports
चैंपियंस लीग: मेसी, नेमार और एमबाप्पे के रहते पीएसजी को छोटे से क्लब ब्रग के खिलाफ खेलना पड़ा ड्रॉ; लीग में मेसी ने 150वां मैच खेला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 16 Sep 2021 12:31 PM IST
सार
पीएसजी के लिए एकमात्र गोल एंडर हरेरा ने दागा। उन्होंने 15वें मिनट में एमबाप्पे के क्रॉस पर शानदार गोल किया। इसके 12 मिनट बाद यानी 27वें मिनट में ब्रग ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। ब्रग की ओर से गोल वेनेकन ने किया।
पीएसजी को बेल्जियम के छोटे से क्लब ब्रग के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हरेरा और वेनेकन ने दागे गोल
ये पीएसजी और ब्रग दोनों का ही पहला मैच था। पीएसजी के लिए एकमात्र गोल एंडर हरेरा ने दागा। उन्होंने 15वें मिनट में एमबाप्पे के क्रॉस पर शानदार गोल किया। इसके 12 मिनट बाद यानी 27वें मिनट में ब्रग ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। ब्रग की ओर से गोल वेनेकन ने किया। उनका शॉट पीएसजी के डिफेंडर किम्पेंबे के शरीर से लगकर गोल पोस्ट में चला गया।
ब्रग के डिफेंडर्स ने शानदार खेल दिखाया
पीएसजी की परेशानी उस वक्त और बढ़ गई जब एमबाप्पे चोटिल हो गए और उन्हें इकार्डी से सब्सटिट्यूट किया गया। हालांकि, ब्रग के डिफेंडर्स ने मेसी, नेमार और इकार्डी को भी खूब परेशान किया और उन्हें एक भी जवाबी हमला नहीं करने दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि पीएसजी को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा। फ्रेंच क्लब के कोच ने मेसी के आने के बाद पहली बार उन्हें, नेमार और एमबाप्पे की तिकड़ी को एकसाथ मैदान पर भेजा था।
मेसी का 150वां लीग मैच
मेसी का यह 150वां चैंपियंस लीग मैच था। इससे पहले वे 149 मैच स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेले थे। इसमें उन्होंने 120 गोल दागे हैं। जबकि मेसी के नाम 41 असिस्ट हैं। 13 बार उन्हें इस प्रतियोगिता में यलो कार्ड मिला है। मेसी ने क्लब करियर में कुल 780 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 672 गोल दागे हैं।
विस्तार
दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग यूएफा चैंपियंस लीग में बुधवार को फ्रेंच की दिग्गज क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा। इस क्लब से दुनिया के 3 सबसे बड़े स्ट्राइकर मैच खेल रहे थे। इसमें लियोनल मेसी, नेमार और कीलियन एमबाप्पे शामिल हैं। इनके रहते भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई और बेल्जियम के छोटे से क्लब ब्रग के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। मेसी चैंपियंस लीग में 150वां मैच खेल रहे थे।
हरेरा और वेनेकन ने दागे गोल
ये पीएसजी और ब्रग दोनों का ही पहला मैच था। पीएसजी के लिए एकमात्र गोल एंडर हरेरा ने दागा। उन्होंने 15वें मिनट में एमबाप्पे के क्रॉस पर शानदार गोल किया। इसके 12 मिनट बाद यानी 27वें मिनट में ब्रग ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। ब्रग की ओर से गोल वेनेकन ने किया। उनका शॉट पीएसजी के डिफेंडर किम्पेंबे के शरीर से लगकर गोल पोस्ट में चला गया।
ब्रग के डिफेंडर्स ने शानदार खेल दिखाया
पीएसजी की परेशानी उस वक्त और बढ़ गई जब एमबाप्पे चोटिल हो गए और उन्हें इकार्डी से सब्सटिट्यूट किया गया। हालांकि, ब्रग के डिफेंडर्स ने मेसी, नेमार और इकार्डी को भी खूब परेशान किया और उन्हें एक भी जवाबी हमला नहीं करने दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि पीएसजी को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा। फ्रेंच क्लब के कोच ने मेसी के आने के बाद पहली बार उन्हें, नेमार और एमबाप्पे की तिकड़ी को एकसाथ मैदान पर भेजा था।
मेसी का 150वां लीग मैच
मेसी का यह 150वां चैंपियंस लीग मैच था। इससे पहले वे 149 मैच स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेले थे। इसमें उन्होंने 120 गोल दागे हैं। जबकि मेसी के नाम 41 असिस्ट हैं। 13 बार उन्हें इस प्रतियोगिता में यलो कार्ड मिला है। मेसी ने क्लब करियर में कुल 780 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 672 गोल दागे हैं।