Desh

गोवा: 90 फीसदी तक हो चुका है वैक्सीनेशन, मुख्यमंत्री ने 19 दिसंबर तक टीकाकरण अभियान पूरा करने का दिया भरोसा

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 07 Dec 2021 12:55 PM IST

सार

गोवा में  90 फीसदी से ज्यादा तक वैक्सीनेशन का काम हो चुका है। सिर्फ 1.20 लाख से ज्यादा लोग दूसरी खुराक लेने से वंचित है। मुख्यमंत्री ने 19 दिसंबर से पहले सभी लोगों से कोविड-19 के दूसरे डोज लेने की अपील की है। 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)
– फोटो : Twitter

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

गोवा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पांच नए मामले सामने के आद सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से ओमिक्रॉन के डर से घबराने की अपील नहीं करते हुए सभी को 19 दिसंबर तक टीकाकरण करने की भरोसा दिया।  उन्होंने कहा कि हर हाल में दिसंबर से पहले तक इस अभियान को पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री सावंत ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण को सबसे आक्रमक हथियार बताया।

उन्होंने बताया कि 11 लाख की कुल आबादी में से  1.20 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेना बाकी है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द टीका लगवा लें। ताकि 19 दिसंबर तक राज्य में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने आगे बताया कि गोवा ने इस साल सितंबर तक सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दे दी थी। 

एमजीपी-टीएमसी गठबंधन पर निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने  महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और तृणमूल कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन पर निशाना साधा। प्रमोद सावंत ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन भले ही हुआ है, लेकिन दोनों दलों की संस्कृतियां एक दूसरे के विपरित है, क्योंकि जब दोनों पार्टियों की सांस्कृतिक पहचान की बात आती है तो उनका कोई मुकाबला नहीं है।

एमजीपी की संस्कृति कहां है और टीएमसी की पश्चिम बंगाल संस्कृति कहां है? हमें आश्चर्य है कि वे कैसे मेल खाते हैं। बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस की अध्यक्षता में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी। बैठक के बाद सीएम सावंत ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। 

विस्तार

गोवा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पांच नए मामले सामने के आद सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से ओमिक्रॉन के डर से घबराने की अपील नहीं करते हुए सभी को 19 दिसंबर तक टीकाकरण करने की भरोसा दिया।  उन्होंने कहा कि हर हाल में दिसंबर से पहले तक इस अभियान को पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री सावंत ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण को सबसे आक्रमक हथियार बताया।

उन्होंने बताया कि 11 लाख की कुल आबादी में से  1.20 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लेना बाकी है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द टीका लगवा लें। ताकि 19 दिसंबर तक राज्य में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने आगे बताया कि गोवा ने इस साल सितंबर तक सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दे दी थी। 

एमजीपी-टीएमसी गठबंधन पर निशाना

इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने  महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और तृणमूल कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन पर निशाना साधा। प्रमोद सावंत ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन भले ही हुआ है, लेकिन दोनों दलों की संस्कृतियां एक दूसरे के विपरित है, क्योंकि जब दोनों पार्टियों की सांस्कृतिक पहचान की बात आती है तो उनका कोई मुकाबला नहीं है।

एमजीपी की संस्कृति कहां है और टीएमसी की पश्चिम बंगाल संस्कृति कहां है? हमें आश्चर्य है कि वे कैसे मेल खाते हैं। बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस की अध्यक्षता में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी। बैठक के बाद सीएम सावंत ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। 

Source link

Click to comment

Most Popular