Tech

गणतंत्र दिवस 2020: Picsart और Snapchat ने पेश किए स्पेशल स्टीकर और फ्रेम

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 26 Jan 2022 09:48 AM IST

सार

गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर Picsart ने भी स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को चिन्हित करने के लिए स्पेशल फीचर्स की एक सीरीज शुरू की है। कई भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध यह एप वर्तमान में इन फीचर्स को पेश कर रहा है

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

Republic Day 2022 के खास मौके पर स्नैपचैट ने यूजर्स के लिए नए लेंस, जियोफिल्टर, स्टिकर, बिटमोजी, बिटमोजी जियोफिल्टर और हाइपरलोकल जियोफिल्टर पेश किए हैं। स्नैपचैट के लिए नए लेंस में तिरंगे से सजी टोपी मिलेगी। लेंस एक्सप्लोरर में एक अलग सेक्शन भी आया है जो भारत में स्नैपचैटर्स के लिए कम्यूनिटी के लिए है।

भारतीय बाजार के लिए खासतौर पर स्नैपचैट ने एंड्रॉइड ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) के साथ साझेदारी की है। इन साझेदारियों के आधार पर स्नैप इन खास मौके पर विशिष्ट लेंसों को बढ़ावा देने के लिए वीवो, ओप्पो और सैमसंग जैसे ब्रांडों के साथ एक ओईएम अभियान भी चला रहा है।

गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर Picsart ने भी स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को चिन्हित करने के लिए स्पेशल फीचर्स की एक सीरीज शुरू की है। कई भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध यह एप वर्तमान में इन फीचर्स को पेश कर रहा है और इस एप और गूगल प्ले स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है। पिक्सआर्ट का नया अपडेट गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं पोस्ट करने/वीडियो बनाने और उन्हें डिजिटल दुनिया में अपनी क्रिएटिविटी को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए है।

नए अपडेट को लेकर रवीश जैन, कंट्री हेड, इंडिया, Picsart ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाते हुए हर भारतीय का दिल देश में व्याप्त महामारी का मुकाबला करने के साथ ही देशभक्ति से सराबोर है। Picsart हर भारतीय की देशभक्ति की भावना को सलाम करता है और इस दिन को खास बनाने के लिए विशेष फीचर्स से सबको सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है।’

विस्तार

Republic Day 2022 के खास मौके पर स्नैपचैट ने यूजर्स के लिए नए लेंस, जियोफिल्टर, स्टिकर, बिटमोजी, बिटमोजी जियोफिल्टर और हाइपरलोकल जियोफिल्टर पेश किए हैं। स्नैपचैट के लिए नए लेंस में तिरंगे से सजी टोपी मिलेगी। लेंस एक्सप्लोरर में एक अलग सेक्शन भी आया है जो भारत में स्नैपचैटर्स के लिए कम्यूनिटी के लिए है।

भारतीय बाजार के लिए खासतौर पर स्नैपचैट ने एंड्रॉइड ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) के साथ साझेदारी की है। इन साझेदारियों के आधार पर स्नैप इन खास मौके पर विशिष्ट लेंसों को बढ़ावा देने के लिए वीवो, ओप्पो और सैमसंग जैसे ब्रांडों के साथ एक ओईएम अभियान भी चला रहा है।

गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर Picsart ने भी स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को चिन्हित करने के लिए स्पेशल फीचर्स की एक सीरीज शुरू की है। कई भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध यह एप वर्तमान में इन फीचर्स को पेश कर रहा है और इस एप और गूगल प्ले स्टोर दोनों से डाउनलोड किया जा सकता है। पिक्सआर्ट का नया अपडेट गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं पोस्ट करने/वीडियो बनाने और उन्हें डिजिटल दुनिया में अपनी क्रिएटिविटी को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए है।

नए अपडेट को लेकर रवीश जैन, कंट्री हेड, इंडिया, Picsart ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाते हुए हर भारतीय का दिल देश में व्याप्त महामारी का मुकाबला करने के साथ ही देशभक्ति से सराबोर है। Picsart हर भारतीय की देशभक्ति की भावना को सलाम करता है और इस दिन को खास बनाने के लिए विशेष फीचर्स से सबको सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है।’

Source link

Click to comment

Most Popular