Desh
खुलासा: नहीं मरा है अल कायदा चीफ आयमान अल जवाहिरी, इंटरनेट पर जारी वीडियो में उगला अमेरिका के खिलाफ जहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 12 Sep 2021 09:12 AM IST
सार
अल कायदा चीफ आयमान अल जवाहिरी के जिंदा होने का सबूत एक बार फिर से सामने आया है। इस बात की पुष्टि इंटरनेट पर जारी एक 60 मिनट के वीडियो से हुआ है। जिसमें वह अमेरिका के खिलाफ जहर उगलता नजर आ रहा है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बता दें कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल जवाहिरी को ही अलकायदा का प्रमुख बनाया गया था। पिछले काफी वक्त से वह गायब था। जवाहिरी की बीमारी से मौत की खबरें भी नवंबर 2020 मे सामने आई थीं, जिसके बाद जवाहिरी का न कोई वीडियो सामने आया था, न उस से जुड़ी कोई जानकारी। लेकिन अमेरिका में 9/11 हमले की बरसी के दिन अल कायदा ने अल जवाहिरी का नया वीडियो जारी किया है जिसमें अल जवाहिरी पूरी तरह स्वस्थ्य दिखाई दे रहा है और अमेरिका के खिलाफ जहर उगलता नजर आ रहा है।
विस्तार
बता दें कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल जवाहिरी को ही अलकायदा का प्रमुख बनाया गया था। पिछले काफी वक्त से वह गायब था। जवाहिरी की बीमारी से मौत की खबरें भी नवंबर 2020 मे सामने आई थीं, जिसके बाद जवाहिरी का न कोई वीडियो सामने आया था, न उस से जुड़ी कोई जानकारी। लेकिन अमेरिका में 9/11 हमले की बरसी के दिन अल कायदा ने अल जवाहिरी का नया वीडियो जारी किया है जिसमें अल जवाहिरी पूरी तरह स्वस्थ्य दिखाई दे रहा है और अमेरिका के खिलाफ जहर उगलता नजर आ रहा है।