Desh
कोविड-19 : फिर हजार के पार पहुंचे एक दिन में नए केस, सक्रिय मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 43 मौतें
सार
शुक्रवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में मिले 1109 नए मामलों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,33,067 हो गई है। इसी दौरान 43 और लोगों ने महामारी के आगे दम तोड़ दिया।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 147 की गिरावट आई है। ये कुल केस के 0.03 फीसदी हैं। वहीं, महामारी से रिकवरी की दर 98.76 फीसदी है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.24 फीसदी और साप्ताहिक 0.23 फीसदी है। महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,00,002 हो गई है।
दिल्ली में बढ़े संक्रमित, दैनिक संक्रमण दर तीन गुना
ओमिक्रॉन की लहर से बाहर आने के बाद पहली बार दिल्ली संक्रमण की एक नई लहर की ओर बढ़ रही है। बीते सात दिन में पहली बार सबसे अधिक लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही दैनिक संक्रमण दर 1.60 फीसदी पार हुई। बीते एक अप्रैल की तुलना करें तो दैनिक संक्रमण दर में तीन गुना से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया है। एक अप्रैल को यह दर 0.50 फीसदी पाई गई।
गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि बीते एक दिन में कोरोना के 176 नए मामले सामने आए। वहीं 118 मरीजों को छुट्टी दी गई। बीते एक दिन में 10453 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें 1.68 फीसदी नमूने संक्रमित पाए गए।कोरोना की शुरुआत से अब तक राजधानी में कुल 18,65,796 लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 18,39,090 मरीज ठीक हो गए। जबकि कुल 26,155 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
विस्तार
बीते 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए मामले मिले हैं। बीते कुछ दिनों से नए संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही थी, लेकिन शुक्रवार को यह फिर एक हजार के पार पहुंच गई।
बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 147 की गिरावट आई है। ये कुल केस के 0.03 फीसदी हैं। वहीं, महामारी से रिकवरी की दर 98.76 फीसदी है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.24 फीसदी और साप्ताहिक 0.23 फीसदी है। महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,00,002 हो गई है।
दिल्ली में बढ़े संक्रमित, दैनिक संक्रमण दर तीन गुना
ओमिक्रॉन की लहर से बाहर आने के बाद पहली बार दिल्ली संक्रमण की एक नई लहर की ओर बढ़ रही है। बीते सात दिन में पहली बार सबसे अधिक लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही दैनिक संक्रमण दर 1.60 फीसदी पार हुई। बीते एक अप्रैल की तुलना करें तो दैनिक संक्रमण दर में तीन गुना से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया है। एक अप्रैल को यह दर 0.50 फीसदी पाई गई।
गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि बीते एक दिन में कोरोना के 176 नए मामले सामने आए। वहीं 118 मरीजों को छुट्टी दी गई। बीते एक दिन में 10453 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें 1.68 फीसदी नमूने संक्रमित पाए गए।कोरोना की शुरुआत से अब तक राजधानी में कुल 18,65,796 लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 18,39,090 मरीज ठीक हो गए। जबकि कुल 26,155 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।