Desh
कोविड महामारी : असम में लगातार पांचवें दिन भी 300 से अधिक कोरोना के नए मामले आए सामने
पीटीआई, गुवाहाटी
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 24 Oct 2021 04:47 AM IST
सार
असम राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 6,08,126 तक पहुंच गई है। बीते कल 39,768 परीक्षणों में से शनिवार को 324 नए मामलों का पता चला है। तीन नई मौतों ने मरने वालों की संख्या को 5,967 तक पहुंचा दिया।
कोरोना जांच
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को लगातार पांचवें दिन असम में कोविड-19 के नए मामले 300 से अधिक हो गए हैं, जबकि इस बीमारी से तीन और लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार से पॉजिटिविटी रेट 0.81 फीसदी पर ही बना हुआ है।
राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 6,08,126 तक पहुंच गई है। बीते कल 39,768 परीक्षणों में से शनिवार को 324 नए मामलों का पता चला है। तीन नई मौतों ने मरने वालों की संख्या को 5,967 तक पहुंचा दिया।
राज्य में पिछले पांच दिनों में नए मामलों की संख्या 300 से अधिक हो गई है, गुरुवार को यह आंकड़ा 384 तक पहुंच गया। 19 अक्तूबर से 11 दिनों पहले 8 अक्तूबर से दैनिक मामले 300 से नीचे थे।
शनिवार को सामने आए नए मामलों में 88 कामरूप मेट्रो जिले से, 50 बारपेटा से, 18 जोरहाट से और 17 कामरूप से हैं। अन्य कारणों से मरने वाले कोविड-19 सकारात्मक रोगियों की संख्या 1,347 रही।
कुल 219 रोगियों को संक्रमण के लिए विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 98.37 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 5,98,515 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में सक्रिय मामले 2,621 हैं।
विस्तार
राज्य में पिछले पांच दिनों में नए मामलों की संख्या 300 से अधिक हो गई है, गुरुवार को यह आंकड़ा 384 तक पहुंच गया। 19 अक्तूबर से 11 दिनों पहले 8 अक्तूबर से दैनिक मामले 300 से नीचे थे।
शनिवार को सामने आए नए मामलों में 88 कामरूप मेट्रो जिले से, 50 बारपेटा से, 18 जोरहाट से और 17 कामरूप से हैं। अन्य कारणों से मरने वाले कोविड-19 सकारात्मक रोगियों की संख्या 1,347 रही।
कुल 219 रोगियों को संक्रमण के लिए विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 98.37 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 5,98,515 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में सक्रिय मामले 2,621 हैं।