Desh

कोरोना वायरस : केरल में 2434 नए मामले, सूरत में ओमिक्रॉन संक्रमित मिला दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स

Posted on

{“_id”:”61b79b04aa9826087b0633d5″,”slug”:”coronavirus-in-india-all-updates-kerala-reports-2434-new-covid19-cases-a-person-in-surat-found-positive-for-omicron-variant-who-returned-from-south-africa”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कोरोना वायरस : केरल में 2434 नए मामले, सूरत में ओमिक्रॉन संक्रमित मिला दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}

एएनआई, तिरुवनंतपुरम
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 14 Dec 2021 12:42 AM IST

सार

केरल में केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 165 मौतों को कोविड की मृत्यु सूची में जोड़ा गया है। केरल में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 43,170 हो गई है।

कोरोना टेस्ट- (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

केरल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2434 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4308 ठीक हुए और साथ ही 38 कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं। केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 165 मौतों को कोविड की मृत्यु सूची में जोड़ा गया है। केरल में अब मरने वालों की संख्या 43,170 हो गई है। केरल में अब भी 36,281 सक्रिय मामले हैं।

गुजरात के सूरत नगर निगम के उप स्वास्थ्य आयुक्त डॉ आशीष नाइक ने बताया कि सूरत का एक व्यक्ति जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से अपने देश वापस लौटा है, वह कोविड-19 के ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

विस्तार

केरल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2434 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4308 ठीक हुए और साथ ही 38 कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं। केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 165 मौतों को कोविड की मृत्यु सूची में जोड़ा गया है। केरल में अब मरने वालों की संख्या 43,170 हो गई है। केरल में अब भी 36,281 सक्रिय मामले हैं।

गुजरात के सूरत नगर निगम के उप स्वास्थ्य आयुक्त डॉ आशीष नाइक ने बताया कि सूरत का एक व्यक्ति जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से अपने देश वापस लौटा है, वह कोविड-19 के ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

Source link

Click to comment

Most Popular