Entertainment

किस्से बॉलीवुड के: गुरुदत्त से लेकर अमिताभ तक ये हैं इंडस्ट्री के 4 सदाबहार किस्से, आप भी पढ़िये  

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Tue, 21 Sep 2021 07:52 PM IST

बॉलीवुड में कई किस्से मशहूर हैं। ये ऐसे किस्से हैं, जिन्हें आप लगातार सुनते आ रहे होंगे और आगे भी सुनते रहेंगे। किस्सों की इस कड़ी में हम आपको चार ऐसे लोकप्रिय किस्सों के बारे में बता रहे हैं, जो अमिताभ बच्चन से लेकर गुरुदत्त तक की जिंदगी को अपने में समेटे हुए हैं। गुरुदत्त ऐसे कलाकार थे, जो महज 39 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। उन्होंने अपनी इस छोटी-सी उम्र में जो मुकाम, शोहरत और लोकप्रियता हासिल की, उसके सपने बड़े-बड़े कलाकार देखते हैं। वो ऐसे कलाकार थे, जिन्हें लेखन से लेकर निर्देशन और अभिनय तक में महारत हासिल थी। 

हिंदी सिनेमा को ‘प्यासा’ जैसी फिल्म देने वाले गुरुदत्त बेहद भावुक इंसान थे। उनकी खुद की जिंदगी भी पर्दे पर चलने वाली फिल्म की ही तरह थी। वो जब किसी कहानी को पर्दे पर उतारते थे, तो वो असल जिंदगी का किरदार बन जाती थी। उनकी जिंदगी की कहानी की तरह ही मौत की कहानी भी सस्पेंस समेटे हुए है। गुरुदत्त की मौत को कोई आत्महत्या बताता है, तो कोई हत्या तो कोई सामान्य मौत। उनकी आखिरी रात को लेकर भी कई किस्से प्रचलित हैं। असल में गुरुदत्त की जिंदगी प्रेम त्रिकोण में फंसी हुई जिंदगी थी, जिसमें इंसान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा पाता। अपनी मौत से पहले ही गुरुदत्त कहकर चले गये थे ”मैं रिटायर होना चाहता हूं’।

 

Source link

Click to comment

Most Popular