Business

काम की बात: LIC की इस स्कीम में आप 4 प्रीमियम भर के पा सकते हैं 1 करोड़ तक का बेनिफिट, जानिए इसके बारे में

Posted on

LIC jeevan shiromani plan
– फोटो : LIC

बढ़ती मुद्रास्फीति आपके बैंकों में जमा पैसों की वैल्यू को एक दीमक के भांति धीमे धीमें खत्म कर रही है। आज जिस गति से महंगाई बढ़ रही है, उस मुताबिक बैंक में जमा पैसों पर उतना रिटर्न नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अच्छा रिटर्न पाने के लिए पैसों को निवेश करना एक अच्छा विकल्प है। इसी कड़ी में आज हम आपको LIC के एक ऐसे ही खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। LIC की इस स्कीम का नाम जीवन शिरोमणि प्लान है। ये स्कीम आपको प्रोटेक्शन के साथ एक अच्छी सेविंग्स भी देगी। ये एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट योजना है। LIC के इस प्लान को खास तौर पर हाई नेटवर्थ वाले लोगों को लिए बनाया गया है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं LIC की इस खास जीवन शिरोमणि स्कीम के बारे में – 

LIC jeevan shiromani plan
– फोटो : pixabay

LIC जीवन शिरोमणि प्लान की अवधि 14,16,18 और 20 वर्ष है। इसमें प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। वहीं प्रवेश की अधिकतम आयु को 55 वर्ष निश्चित किया गया है। इसमें आपको गंभीर बीमारी के लिए अच्छा कवर भी मिलेगा। 

LIC jeevan shiromani plan
– फोटो : LIC

इस पॉलिसी के अंतर्गत न्यूनतम सम एश्योर्ड वेल्यू 1 करोड़ रुपये है। वहीं अधिकतम वैल्यू को तय नहीं किया गया है। इस पॉलिसी में आपको प्रीमियम 4 साल के लिए जमा करना होगा। इसमें आपको डेथ और सर्वाइवल बेनिफिट भी मिलेंगे।

LIC jeevan shiromani plan
– फोटो : LIC

सर्वाइवल बेनिफिट

बेसिक सम एश्योर्ड का एक स्पेसिफाइड परसेंटेज सर्वाइवल पीरियड खत्म होने के बाद पॉलिसी होल्डर को दे दिया जाता है।

  • 14 साल की पॉलिसी टर्म: 10वें और 12वें साल के पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 30%
  • 16 साल की पॉलिसी टर्म:  12वें और 14वें साल के पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 35%
  • 18 साल की पॉलिसी टर्म: 14वें और 16वें साल के पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 40%
  • 20 साल की पॉलिसी टर्म: 16वें और 18वें साल के पूरे होने पर बेसिक सम एश्योर्ड का 45%

LIC jeevan shiromani plan
– फोटो : LIC

LIC जीवन शिरोमणि प्लान को खरीदते वक्त आपको आईडी प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, आपकी फोटो, बैंक डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।

Source link

Click to comment

Most Popular