Tech

काम की बात: ये हैं जीमेल के पांच स्पेशल फीचर्स, जो आपके काम को बना देंगे आसान

Posted on

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

दुनिया भर में 150 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स जीमेल का उपयोग करते हैं। ऐसे में आज हम आपको जीमेल के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा। जीमेल के ये अनोखे हिडन फीचर्स आपके काम को काफी आसान बना देंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में –

गूगल ड्राइव के जरिए लार्ज अटैचमेंट्स भेजने की सहूलियत

जीमेल पर आप 25 एमबी से ज्यादा हैवी फाइल नहीं भेज सकते हैं। जीमेल आपको 25 एमबी तक के फाइल को ही अटैच करने की अनुमति देता है। अगर आप बड़ी और हैवी फाइल किसी को सेंड करना चाहते हैं तो आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड करना होगा। उसके बाद कंपोज सेक्सश में ड्राइव आइकन पर क्लिक करने के बाद फाइल अटैच करके उसे आप किसी को भी भेज सकते हैं।

जरूरी इमेल को रिमाइंड करने के लिए Gmail Nudges  का इस्तेमाल करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीमेल नज का इस्तेमाल जरूरी ईमेल को फॉलो अप या उसका जवाब देने के लिए किया जाता है। इस खास फीचर में आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे एक जवाब देने के लिए Email Suggestion और फॉलो अप के लिए Email suggestion for follow up। 

ईमेल शेड्यूल

जीमेल पर आपको ईमेल शेड्यूलिंग का भी फीचर मिलता है। इसकी सहायता से आप जब चाहें अपने ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको डाउन एरो पर टैप करके शेड्यूल सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप प्रीसेट के ऑप्शन पर क्लिक करके तारीख और समय का चुनाव कर लीजिए। इसे करने के बाद बाद पिक डेट एंड टाइम के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे शेड्यूल कर दें।

जीमेल से टास्क को करें तैयार

जीमेल के इस खास फीचर के बारे में शायद ही आपको पता होगा। इस फीचर की मदद से आप जीमेल पर टास्क भी तैयार कर सकते हैं। इसे करने के लिए आपको किसी एक ईमेल पर राइट क्लिक करके एड टू टास्क का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

बिना इंटरनेट के भी आप कर सकते हैं जीमेल का उपयोग

आपको इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि जीमेल में ऑफलाइन एक्सेस मोड भी है। आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के मेल पढ़ सकते हैं। इसके अलावा उस पर रिस्पोंड और सर्च भी कर सकते हैं। इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको mail.google.com पर बुकमार्क को एड करना होगा। जीमेल का ये अनोखा फीचर क्रोम के साथ ही काम करता है। इसे एक्टीवेट करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर ऑफलाइन मेल को इनेबल करना है।

विस्तार

दुनिया भर में 150 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स जीमेल का उपयोग करते हैं। ऐसे में आज हम आपको जीमेल के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा। जीमेल के ये अनोखे हिडन फीचर्स आपके काम को काफी आसान बना देंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में –

गूगल ड्राइव के जरिए लार्ज अटैचमेंट्स भेजने की सहूलियत

जीमेल पर आप 25 एमबी से ज्यादा हैवी फाइल नहीं भेज सकते हैं। जीमेल आपको 25 एमबी तक के फाइल को ही अटैच करने की अनुमति देता है। अगर आप बड़ी और हैवी फाइल किसी को सेंड करना चाहते हैं तो आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड करना होगा। उसके बाद कंपोज सेक्सश में ड्राइव आइकन पर क्लिक करने के बाद फाइल अटैच करके उसे आप किसी को भी भेज सकते हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular