Tech

काम की बात: बड़ा आसान है ऑनलाइन ई चालान को भरना? जानिए क्या है प्रोसेस

Posted on

कैसे भरा जाता है ऑनलाइन ई चालान
– फोटो : अमर उजाला

पहले जहां छोटे छोटे कामों को करने में समय और धन की काफी बर्बादी होती थी। वही काम आज के डिजिटल युग में कुछ समय के भीतर ही हो जाते हैं। गलत तरह से ड्राइविंग या ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर अक्सर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी द्वारा व्यक्ति को कैमरे में पकड़ लिया जाता है। ऐसे में उस व्यक्ति का ई चालान काटा जाता है। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब रोड्स पर कई सारे कैमरे लग चुके हैं। इस वजह से जो व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है। उसका ई चालान जारी किया जाता है। इस वजह से व्यक्ति को इस बारे में जरा भी पता नहीं चलता कि उसका कितनी दफा ई चालान काटा जा चुका है। ऐसे में समय समय पर ई चालान की स्थिति को चेक करते रहना चाहिए। इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने ई चालान को ऑनलाइन भर सकते हैं। ये प्रक्रिया काफी आसान है। आइए जानते हैं इसके बारे में –  

कैसे भरा जाता है ऑनलाइन ई चालान
– फोटो : parivahan

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ई चालान को ऑनलाइन फिल कर सकते हैं

  • अपने ई चालान को भरने के लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको Check online services में नीचे की तरफ ड्रैग करते हुए Check Challan status के विकल्प का चयन करना है।
  • इसे करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, व्हीकल नंबर या चालान नंबर की मदद से आपको अपना चालान ढूंढना होगा।

कैसे भरा जाता है ऑनलाइन ई चालान
– फोटो : parivahan

  • इसके अलावा आप अपने इंजन नंबर या चेसिस नंबर के आखिरी पांच नंबर को दर्ज कर के भी इसे कर सकते हैं।
  • अपनी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपको Get Detail के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है। 

कैसे भरा जाता है ऑनलाइन ई चालान
– फोटो : iStock

  • अब आपकी स्क्रीन पर चालान की सभी डिटेल्स आ जाएंगी।
  • चालान का भुगतान करने के लिए आपको चालान के आगे लिखे Pay now के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • इसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेमेंट पेज ओपन होगा, जिस पर कई तरह के पेमेंट मोड के ऑप्शन मिलेंगे। 

कैसे भरा जाता है ऑनलाइन ई चालान
– फोटो : pixabay

  • अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट मोड को सेलेक्ट करने के बाद आपको उसका भुगतान करना है।
  • ई चालान का भुगतान होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ट्रांजेक्शन आईडी मैसेज के द्वारा आएगी।
  • इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका चालान आसानी से फिल हो जाएगा।

Source link

Click to comment

Most Popular