videsh
कामयाबी: फ्रांसीसी सेना ने इस्लामिक स्टेट के प्रमुख को मार गिराया, राष्ट्रपति मैक्रों ने दी जानकारी
सार
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि आतंक के खिलाफ अपने अफ्रीकी, यूरोपीय और अमेरिकी भागीदारों के साथ हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
इमैनुअल मैक्रों (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ग्रेटर सहारा में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख को फ्रांसीसी सेना द्वारा बेअसर कर दिया गया है। साथ ही लिखा कि साहेल में आतंकवादी समूहों के खिलाफ हमारी लड़ाई में यह एक और बड़ी सफलता है।
विस्तार
La Nation pense ce soir à tous ses héros morts pour la France au Sahel dans les opérations Serval et Barkhane, aux familles endeuillées, à tous ses blessés. Leur sacrifice n’est pas vain. Avec nos partenaires africains, européens et américains, nous poursuivrons ce combat.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) September 15, 2021
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ग्रेटर सहारा में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख को फ्रांसीसी सेना द्वारा बेअसर कर दिया गया है। साथ ही लिखा कि साहेल में आतंकवादी समूहों के खिलाफ हमारी लड़ाई में यह एक और बड़ी सफलता है।