Desh

कांग्रेस: चिंदबरम का केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 7 साल से सत्ता में फिर हाईकोर्ट और ट्रिब्यूनल में क्यों खाली हैं पद

Posted on

एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 08 Aug 2021 03:40 AM IST

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

हाईकोर्ट और ट्रिब्यूनल में खाली पदों पर नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा है। चिदंबरम ने सवाल किया कि सरकार सत्ता में सात साल से है फिर हाईकोर्ट और ट्रिब्यूनल में पद क्यों खाली पड़े हैं।

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सरकार को इन पदों के लिए अपनी विचारधारा वाले लोगों की तलाश है। पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, हाईकोर्ट के जजों के निर्धारित 1,080 पदों में 416 खाली हैं। ट्रिब्यूनल्स में बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं। कई ट्रिब्यूनल्स के प्रमुख के पद खाली हैं।

सरकार इन रिक्तियों को भरने का इरादा क्यों नहीं कर रही है? चिदंबरम ने कहा कि देश में ऐसे वकीलों और जजों की कमी नहीं है जो इन पदों के योग्य हों। उन्होंने तंज किया कि दरअसल सरकार को उनकी प्रतिगामी सोच और विचारधारा से लगाव रखने वाले लोगों की तलाश है।  

विस्तार

हाईकोर्ट और ट्रिब्यूनल में खाली पदों पर नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा है। चिदंबरम ने सवाल किया कि सरकार सत्ता में सात साल से है फिर हाईकोर्ट और ट्रिब्यूनल में पद क्यों खाली पड़े हैं।

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सरकार को इन पदों के लिए अपनी विचारधारा वाले लोगों की तलाश है। पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, हाईकोर्ट के जजों के निर्धारित 1,080 पदों में 416 खाली हैं। ट्रिब्यूनल्स में बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं। कई ट्रिब्यूनल्स के प्रमुख के पद खाली हैं।

सरकार इन रिक्तियों को भरने का इरादा क्यों नहीं कर रही है? चिदंबरम ने कहा कि देश में ऐसे वकीलों और जजों की कमी नहीं है जो इन पदों के योग्य हों। उन्होंने तंज किया कि दरअसल सरकार को उनकी प्रतिगामी सोच और विचारधारा से लगाव रखने वाले लोगों की तलाश है।  

Source link

Click to comment

Most Popular