videsh
करतारपुर साहिब में मॉडल की फोटोशूटः पाकिस्तान के हाई कमीशन को भारत ने किया तलब, घटना को बताया निंदनीय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Wed, 01 Dec 2021 10:00 AM IST
सार
करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा द्वारा परिधान के एक ब्रांड के लिए बिना सिर ढके फोटोशूट कराए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कड़ी आलोचना हुई थी की गई थी और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। हालांकि, बाद में मॉडल ने इंस्टाग्राम से फोटो हटाने के साथ ही माफी मांगी थी।
करतारपुर में बना सिर ढके बठी मॉडल
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को अवगत कराया है कि “निंदनीय घटना ने भारत में और दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाओं को बहुत आहत किया है”। अरिंदम बागची ने आगे बताया “पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक पूजा स्थलों के अपमान और अनादर की ऐसी लगातार घटनाएं इन समुदायों की आस्था के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करती हैं।”
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने जबरदस्त तंज कसा है। सिरसा ने कहा कि पवित्र स्थान पर ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है।
विस्तार
करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब में पाकिस्तानी मॉडल के फोटोशूट की घटना की भारत ने निंदा की है। भारत ने पाकिस्तान के हाई कमीशन के प्रभारी को तलब कर अपनी नाराजगी जताई। भारत ने इस घटना को पवित्र धार्मिक स्थल की बेअदबी करार दिया। भारत ने इसे निंदनीय घटना करार देते हुए कहा कि वह उम्मीद करता है कि पाकिस्तानी अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को अवगत कराया है कि “निंदनीय घटना ने भारत में और दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाओं को बहुत आहत किया है”। अरिंदम बागची ने आगे बताया “पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक पूजा स्थलों के अपमान और अनादर की ऐसी लगातार घटनाएं इन समुदायों की आस्था के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करती हैं।”
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने जबरदस्त तंज कसा है। सिरसा ने कहा कि पवित्र स्थान पर ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है।