videsh

कंधार हाईजैक कांड: मसूद अजहर को छुड़ाने वाला आतंकी मारा गया, विमान यात्री रुपिन कत्याल की कर दी थी हत्या

Posted on

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 08 Mar 2022 12:01 PM IST

सार

दिसंबर 1999 में कंधार IC-814 हाइजैकिंग के पांच अपहरणकर्ताओं में से एक जहूर मिस्त्री  की हत्या कर दी गई है। जहूर की हत्या एक मार्च को पाकिस्तान के कराची (Karachi) शहर में कर दी गई। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

 कंधार विमान अपहरण के दो दशक से अधिक समय बाद, पीड़ित रूपिन कात्याल के परिवार को आखिरकार न्याय मिल गया। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता और विमान यात्री रुपिन कात्याल का हत्यारा जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद को 1 मार्च को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा पाकिस्तान के कराची में गोली मार दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मार्च को बाइक सवार दो हमलावरों ने टारगेट किलिंग के तहत घर में घुसकर जहूर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। जहूर मिस्त्री जैश का आतंकी है और पहचान छुपाकर कराची में एक व्यापारी के रूप में रह रहा था। सीसीटीवी में दोनों हमलावरों की फुटेज कैद हो गई है लेकिन उनको पहचाना नहीं जा सका है।

जहूर मिस्त्री पर विमान यात्री रुपिन कात्याल की हत्या का आरोप
25 दिसंबर 1999 को जहूर मिस्त्री ने 25 वर्षीय रूपिन कात्याल की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उनके शरीर को संयुक्त अरब अमीरात में अपहृत विमान से बरामद किया गया था। वह अपनी पत्नी के साथ काठमांडू में हनीमून के बाद दिल्ली लौट रहे थे।

विस्तार

 कंधार विमान अपहरण के दो दशक से अधिक समय बाद, पीड़ित रूपिन कात्याल के परिवार को आखिरकार न्याय मिल गया। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता और विमान यात्री रुपिन कात्याल का हत्यारा जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद को 1 मार्च को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा पाकिस्तान के कराची में गोली मार दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मार्च को बाइक सवार दो हमलावरों ने टारगेट किलिंग के तहत घर में घुसकर जहूर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। जहूर मिस्त्री जैश का आतंकी है और पहचान छुपाकर कराची में एक व्यापारी के रूप में रह रहा था। सीसीटीवी में दोनों हमलावरों की फुटेज कैद हो गई है लेकिन उनको पहचाना नहीं जा सका है।

जहूर मिस्त्री पर विमान यात्री रुपिन कात्याल की हत्या का आरोप

25 दिसंबर 1999 को जहूर मिस्त्री ने 25 वर्षीय रूपिन कात्याल की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उनके शरीर को संयुक्त अरब अमीरात में अपहृत विमान से बरामद किया गया था। वह अपनी पत्नी के साथ काठमांडू में हनीमून के बाद दिल्ली लौट रहे थे।

Source link

Click to comment

Most Popular