Tech

ओलंपिक में भारत: नीरज चोपड़ा के नाम पहला गोल्ड, ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा Indian Army

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 07 Aug 2021 07:15 PM IST

सार

नीरज के गोल्ड के साथ सोशल मीडिया समेत पूरा देश झूम उठा है और बधाईयों की बारिश हो रही है। नीरज के गोल्ड जीतते ही ट्विटर पर “Indian Army” भी ट्रेंड करने लगा है। सितंबर 2016 में नीरज सूबेदार राजराइफल धौलाकुंआ में भर्ती हुए थे।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। साथ ही आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब एथलेटिक में भारत को ओलंपिक में कोई मेडल मिला है। नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के साथ एथलेटिक्स में भारत को किसी मेडल का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। नीरज ने पहली बार में ही 87.03 मीटर और दूसरी बार में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका।

नीरज के गोल्ड के साथ सोशल मीडिया समेत पूरा देश झूम उठा है और बधाईयों की बारिश हो रही है। नीरज के गोल्ड जीतते ही ट्विटर पर “Indian Army” भी ट्रेंड करने लगा है। इसके अलावा #NeerajChopra #NeerajChopra army #indianarmy, First Indian, #नीरज_चोपड़ा, Congratulations India, Haryana, #Gold, जैसे हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें कि नीरज भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पोस्ट पर तैनात हैं। वे 2016 में आर्मी में भर्ती हुए थे।
 

 

 

 

 

 

 

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। साथ ही आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब एथलेटिक में भारत को ओलंपिक में कोई मेडल मिला है। नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के साथ एथलेटिक्स में भारत को किसी मेडल का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। नीरज ने पहली बार में ही 87.03 मीटर और दूसरी बार में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका।

नीरज के गोल्ड के साथ सोशल मीडिया समेत पूरा देश झूम उठा है और बधाईयों की बारिश हो रही है। नीरज के गोल्ड जीतते ही ट्विटर पर “Indian Army” भी ट्रेंड करने लगा है। इसके अलावा #NeerajChopra #NeerajChopra army #indianarmy, First Indian, #नीरज_चोपड़ा, Congratulations India, Haryana, #Gold, जैसे हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें कि नीरज भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पोस्ट पर तैनात हैं। वे 2016 में आर्मी में भर्ती हुए थे।

 

 

 

 

 

 

 



Source link

Click to comment

Most Popular