videsh

एच-1 बी वीजा : 2022 के लिए अमेरिका को मिले 65 हजार से ज्यादा आवेदन, इस बार 20000 अतिरिक्त अर्जियां

Posted on

एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 02 Mar 2022 12:51 AM IST

सार

अमेरिका हर साल अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट श्रेणियों के तहत अतिरिक्त 20,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 के लिए अमेरिका की संसद (कांग्रेस) द्वारा तय 65,000 एच-1बी वीजा सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। भारत समेत विदेशी पेशेवरों में इस कार्य वीजा की सर्वाधिक मांग रहती है इस कारण अमेरिका में इन आवेदनों को बेहतर उपलब्धि माना जा रहा है।

अमेरिकी संसद के आदेशानुसार, अमेरिका हर साल अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट श्रेणियों के तहत अतिरिक्त 20,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है।

वीजा संबंधी सभी आवेदनों की हर साल छंटनी करने वाली अमेरिकी एजेंसी ‘यूएससीआईसी’ ने घोषणा की कि उसे वित्त वर्ष 2022 के लिए संसद द्वारा तय 65,000 की एच-1बी नियमित सीमा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट के तहत 20,000 एच-1बी वीजा की सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन मिल गए हैं। 

उसने बताया कि पंजीकरण कराने वाले जिन आवेदकों का चयन नहीं किया गया है, उन्हें उनके ऑनलाइन खातों के जरिये इसकी सूचना दी जा चुकी है। बता दें, एच-1बी वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले विशेष कार्यों के लिए विदेशी कर्मियों को तैनात करने की अनुमति देता है।

विस्तार

अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 के लिए अमेरिका की संसद (कांग्रेस) द्वारा तय 65,000 एच-1बी वीजा सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। भारत समेत विदेशी पेशेवरों में इस कार्य वीजा की सर्वाधिक मांग रहती है इस कारण अमेरिका में इन आवेदनों को बेहतर उपलब्धि माना जा रहा है।

अमेरिकी संसद के आदेशानुसार, अमेरिका हर साल अधिकतम 65,000 एच-1बी वीजा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट श्रेणियों के तहत अतिरिक्त 20,000 एच-1बी वीजा जारी कर सकता है।

वीजा संबंधी सभी आवेदनों की हर साल छंटनी करने वाली अमेरिकी एजेंसी ‘यूएससीआईसी’ ने घोषणा की कि उसे वित्त वर्ष 2022 के लिए संसद द्वारा तय 65,000 की एच-1बी नियमित सीमा और अमेरिकी उन्नत डिग्री छूट के तहत 20,000 एच-1बी वीजा की सीमा तक पहुंचने के लिए पर्याप्त आवेदन मिल गए हैं। 

उसने बताया कि पंजीकरण कराने वाले जिन आवेदकों का चयन नहीं किया गया है, उन्हें उनके ऑनलाइन खातों के जरिये इसकी सूचना दी जा चुकी है। बता दें, एच-1बी वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले विशेष कार्यों के लिए विदेशी कर्मियों को तैनात करने की अनुमति देता है।

Source link

Click to comment

Most Popular