Desh
उपचुनाव: बंगाल में ममता का जलवा बरकरार, असम की पांच सीट में से तीन पर भाजपा की बढ़त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 02 Nov 2021 12:05 PM IST
सार
असम और पश्चिम बंगाल की कुल नौ विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव कराए गए थे। इन सभी सीटों पर हुए चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
असम में 30 अक्तूबर को हुए थे उपचुनाव
असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव सम्पन्न कराए गए थे। यहां पर 73.77 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ प्रत्याशी तो तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। गुसाईगांव और तामुलपुर में मौजूदा विधायकों का निधन होने जाने के कारण और भबानीपुर, मरियानी और थोवरा में मौजूदा विधायकों द्वारा भाजपा से इस्तीफा दिए जाने के कारण चुनाव कराए जा रहे हैं।
बंगाल में चार सीटों पड़े थे मतदान
पश्चिम बंगाल की खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।
विस्तार
असम में 30 अक्तूबर को हुए थे उपचुनाव
असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव सम्पन्न कराए गए थे। यहां पर 73.77 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ प्रत्याशी तो तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। गुसाईगांव और तामुलपुर में मौजूदा विधायकों का निधन होने जाने के कारण और भबानीपुर, मरियानी और थोवरा में मौजूदा विधायकों द्वारा भाजपा से इस्तीफा दिए जाने के कारण चुनाव कराए जा रहे हैं।
बंगाल में चार सीटों पड़े थे मतदान
पश्चिम बंगाल की खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।