Sports
इंडियन सुपर लीग : हैदराबाद एफसी ने नार्थईस्ट को 5-1 से दी करारी शिकस्त, अंकतालिका में दूसरा स्थान किया हासिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बामबोलिम
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 14 Dec 2021 05:41 AM IST
चिंगलेनसना सिंह
– फोटो : ट्विटर
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नार्थईस्ट यूनाइटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किए। अन्य गोल अनिकेत और जेवियर ने अंतिम क्षणों में किए। लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट का एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया। जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गए हैं।
हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नार्थईस्ट यूनाइटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किए। अन्य गोल अनिकेत और जेवियर ने अंतिम क्षणों में किए। लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट का एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया। जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गए हैं।