हमारे पास कई ऐसे जरूरी दस्तावेज होते हैं, जो हमारे लिए बेहद जरूरी होते हैं। ऐसे में हमें इन दस्तावेजों को बेहद ही संभालकर रखना पड़ता है, क्योंकि हमें इनकी कभी भी जरूरत पड़ जाती है। जैसे- हमारा पैन कार्ड जो की एक जरूरी वित्तीय दस्तावेज होता है। बैंक में खाता खुलवाना हो, इनकम टैक्स से जुड़े कामों समेत अन्य वित्तीय मामलों में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं, ये हमारे आईडी प्रूफ के तौर पर भी काम करता है। लेकिन कई बार ये देखा जाता है कि कई लोगों से उनका पैन कार्ड खो जाता है, जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं और वो है ई-पैन कार्ड का जो आपके पैन कार्ड की तरह काम करता है। इसे आप बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए इसके आसान प्रोसेस के बारे में जानते हैं…
Tech
आसान तरीका: अगर खो गया है पैन कार्ड, तो इस सिंपल प्रोसेस से कर सकते हैं ई-पैन डाउनलोड
फॉलो करें ये स्टेप:-
स्टेप 1
- आपको पहले पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.utiitsl.com/ पर जाना है और यहां पर पैन कार्ड सर्विसेस पर क्लिक करके मेनू विकल्प में अप्लाई पैन कार्ड पर जाना है।
स्टेप 2
- यहां आपको डाउनलोड ई पैन वाला विकल्प नजर आएगा, इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है। फिर आपको कैप्चा कोड भरकर इसे सब्मिट कर देना है।
स्टेप 3
- अब आपको ओटीपी वाला विकल्प चुनना है, जिसमें आपको मोबाइल, ईमेल आईडी वाले विकल्प में से कोई एक चुनना है और यहां आप ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं। फिर ओटीपी आने के बाद इसे दर्ज कर दें।
स्टेप 4
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपको पैन कार्ड की फीस देनी है, यहां आपको लगभग 8.26 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करनी पड़ेगी। फिर आपको ओटीपी मिलेगा और इसके बाद आप डाउनलोड ई-पैन पर क्लिक करके अपना ई पैन डाउनलोड कर सकते हैं।