Desh
आईसीएमआर की चेतावनी: भारत को अमेरिका के मुकाबले ज्यादा खतरा, आयोजनों व पर्यटकों से तीसरी लहर का खतरा
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 05 Oct 2021 06:09 AM IST
सार
भारत में जनसंख्या का घनत्व को देखते हुए यहां कोरोना के फैलने का खतरा अमेरिका से ज्यादा है। ऐसे में यह तीसरी लहर के खतरे को 103 फीसदी तक बढ़ा सकता है। त्योहारी माहौल और छुट्टियों पर सैर की वजह से महामारी का चरम चार हफ्ते पहले ही आ सकता है।
कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, आईसीएमआर ने जारी की चेतावनी।
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
शोधकर्ताओं के मुताबिक, भारत में जनसंख्या का घनत्व को देखते हुए यहां कोरोना के फैलने का खतरा अमेरिका से ज्यादा है। ऐसे में यह तीसरी लहर के खतरे को 103 फीसदी तक बढ़ा सकता है। त्योहारी माहौल और छुट्टियों पर सैर की वजह से महामारी का चरम चार हफ्ते पहले ही आ सकता है। ‘कोविड-19 के दौरान भारत में जिम्मेदार यात्रा’ नामक इस अध्ययन में गणितीय मॉडल के आधार पर हिमाचल प्रदेश से मिलते-जुलते हालात की कल्पना करते हुए तीसरी लहर का अनुमान लगाया है।
यहां कोरोना की पहली और दूसरी लहरों की गंभीरता देश के अन्य हिस्से से कम थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, पर्यटकों की संख्या बढ़ने व समारोहों में भीड़ से तीसरी लहर की स्थिती गंभीर हो सकती है।
मनाली और दार्जिलिंग का दिया उदाहरण
विशेषज्ञों के अनुसार मनाली और दार्जिलिंग जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ने से कोरोना का खतरा बढ़ेगा। कोरोना तेजी से फैल सकता है, क्योंकि यहां की जनसंख्या की प्रतिरोधक क्षमता का देश के अन्य हिस्सों की तरह आकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि सामाजिक दूरी, मास्क और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करके खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
विस्तार
शोधकर्ताओं के मुताबिक, भारत में जनसंख्या का घनत्व को देखते हुए यहां कोरोना के फैलने का खतरा अमेरिका से ज्यादा है। ऐसे में यह तीसरी लहर के खतरे को 103 फीसदी तक बढ़ा सकता है। त्योहारी माहौल और छुट्टियों पर सैर की वजह से महामारी का चरम चार हफ्ते पहले ही आ सकता है। ‘कोविड-19 के दौरान भारत में जिम्मेदार यात्रा’ नामक इस अध्ययन में गणितीय मॉडल के आधार पर हिमाचल प्रदेश से मिलते-जुलते हालात की कल्पना करते हुए तीसरी लहर का अनुमान लगाया है।
यहां कोरोना की पहली और दूसरी लहरों की गंभीरता देश के अन्य हिस्से से कम थी। विशेषज्ञों के मुताबिक, पर्यटकों की संख्या बढ़ने व समारोहों में भीड़ से तीसरी लहर की स्थिती गंभीर हो सकती है।
मनाली और दार्जिलिंग का दिया उदाहरण
विशेषज्ञों के अनुसार मनाली और दार्जिलिंग जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ने से कोरोना का खतरा बढ़ेगा। कोरोना तेजी से फैल सकता है, क्योंकि यहां की जनसंख्या की प्रतिरोधक क्षमता का देश के अन्य हिस्सों की तरह आकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि सामाजिक दूरी, मास्क और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करके खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।