videsh
अमेरिका : न्यू मेक्सिको की राजधानी सांता फे में इंडिया पैलेस रेस्तरां पर हुए हमले की जांच करेगा एफबीआई
एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 20 Oct 2021 12:51 AM IST
सार
न्यू मेक्सिको की राजधानी सांता फे में जून 2020 में हुए इस अटैक में एक सिख के इंडिया पैलेस नामक रेस्तरां में अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और रसोई, भोजन कक्ष तथा भंडार को जबरदस्त क्षति पहुंचाई। रेस्तरां मालिक को करीब एक लाख डॉलर का नुकसान हुआ था।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जून 2020 में इंडिया पैलेस के भीतर उपद्रवियों ने की थी तोड़फोड़
जून 2020 में एक सिख के इंडिया पैलेस नामक रेस्तरां में अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और रसोई, भोजन कक्ष तथा भंडार को जबरदस्त क्षति पहुंचाई। साथ ही परिसर की दीवारों पर स्प्रे पेंट से ट्रंप-2020 व नस्ली टिप्पणियां लिखीं।
जानकारी के मुताबिक, इस घटनाक्रम में रेस्तरां मालिक को करीब एक लाख डॉलर का नुकसान हुआ था। यह रेस्तरां 2013 में बलजीत सिंह ने खरीदा और इसका संचालन उनके पुत्र बलजोत करते हैं। सांता फे पुलिस ने इस घटना को आसपास के इलाके में रह रहे भारतीय समुदाय के प्रति घृणा अपराध करार दिया था। इस घटना की पूरे अमेरिका में व्यापक निदा हुई और देश भर में नस्ली हमलों के विरोध प्रदर्शनों में तेजी आ गई थी।
विस्तार
जून 2020 में इंडिया पैलेस के भीतर उपद्रवियों ने की थी तोड़फोड़
जून 2020 में एक सिख के इंडिया पैलेस नामक रेस्तरां में अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और रसोई, भोजन कक्ष तथा भंडार को जबरदस्त क्षति पहुंचाई। साथ ही परिसर की दीवारों पर स्प्रे पेंट से ट्रंप-2020 व नस्ली टिप्पणियां लिखीं।
जानकारी के मुताबिक, इस घटनाक्रम में रेस्तरां मालिक को करीब एक लाख डॉलर का नुकसान हुआ था। यह रेस्तरां 2013 में बलजीत सिंह ने खरीदा और इसका संचालन उनके पुत्र बलजोत करते हैं। सांता फे पुलिस ने इस घटना को आसपास के इलाके में रह रहे भारतीय समुदाय के प्रति घृणा अपराध करार दिया था। इस घटना की पूरे अमेरिका में व्यापक निदा हुई और देश भर में नस्ली हमलों के विरोध प्रदर्शनों में तेजी आ गई थी।