Entertainment

अमजद खान ऐसे बने थे गब्बर सिंह,रोल पाने के लिए किया था ये काम

Posted on

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।



Play

4:35

दोस्तों बॉलीवुड में ऐसे कई खलनायक रहे हैं जिनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है। कुछ किरदार तो अमर हो गए। ऐसा ही एक किरदार है फिल्म शोले के गब्बर सिंह का जिसे अमजद खान ने निभाया था…दोस्तों 45 साल बाद भी अगर शोले फिल्म किसी लिए याद की जाती है तो वो है उसके दमदार किरदार गब्बर सिंह की वजह से। अपनी हनकदार आवाज और खतरनाक चेहरे से दर्शकों के दिल में खौफ पैदा कर देने वाला गब्बर ही इस फिल्म का असली ‘हीरो’ माना जाता है। इसी भूमिका को निभाकर उस दौर के नवोदित कलाकार अमजद खान हर दर्शकों के दिल में अमर हो गए। एक जालिम खलनायक होने के बावजूद भी यह उस किरदार की लोकप्रियता ही थी कि गब्बर के नाम पर ही शोले के बाद आज तक आधा दर्जन फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गब्बर की भूमिका अमजद खान को कैसे मिली। किस तरह एक नए नवेले कलाकार ने जिसके नाम को भी उस फिल्म से पहले तक शायद ही कोई जानता हो इस खतरनाक किरदार को लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचा दिया। तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही किस्से जो गब्बर के बारे में आपने तक शायद ही पहले सुने हों।

… Read More

अमजद खान ऐसे बने थे गब्बर सिंह,रोल पाने के लिए किया था ये काम

X

सभी 199 एपिसोड




दोस्तों बॉलीवुड में ऐसे कई खलनायक रहे हैं जिनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है। कुछ किरदार तो अमर हो गए। ऐसा ही एक किरदार है फिल्म शोले के गब्बर सिंह का जिसे अमजद खान ने निभाया था…दोस्तों 45 साल बाद भी अगर शोले फिल्म किसी लिए याद की जाती है तो वो है उसके दमदार किरदार गब्बर सिंह की वजह से। अपनी हनकदार आवाज और खतरनाक चेहरे से दर्शकों के दिल में खौफ पैदा कर देने वाला गब्बर ही इस फिल्म का असली ‘हीरो’ माना जाता है। इसी भूमिका को निभाकर उस दौर के नवोदित कलाकार अमजद खान हर दर्शकों के दिल में अमर हो गए। एक जालिम खलनायक होने के बावजूद भी यह उस किरदार की लोकप्रियता ही थी कि गब्बर के नाम पर ही शोले के बाद आज तक आधा दर्जन फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गब्बर की भूमिका अमजद खान को कैसे मिली। किस तरह एक नए नवेले कलाकार ने जिसके नाम को भी उस फिल्म से पहले तक शायद ही कोई जानता हो इस खतरनाक किरदार को लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचा दिया। तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही किस्से जो गब्बर के बारे में आपने तक शायद ही पहले सुने हों।




चर्चा ये है कि जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ काम करने वाले हैं। इसक निर्माण बूची बाबू करेंगे जो एक पैन इंडिया फिल्म है। कन्नड़ फिल्म निर्माता कट्टे रामचंद्र का बंगलूरु में निधन हो गया, वे 75 साल के थे। इनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। विवादित बयान के बाद भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 




सचिन देव बर्मन, संगीत की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसने अपने सुरों से एक नए युग की शुरुआत की। उनके नगमों और संगीत को चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता है। आज उनके चाहने वालों के लिए उनके संगीत के सफर के साथ हम लाए हैं कुछ अनसुने किस्से। ये किस्से सुन आप जान पाएंगे कि कितने अद्भुत थे एसडी बर्मन। एसडी बर्मन को अलग-आलग राज्य के संगीत प्रेमी अलग-अलग नामों से पुकारते थे। कोलकाता के लिए वो “सचिन कारता” तो मुंबई के लिए “बर्मन दा” थे। इसी तरह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के रेडियो श्रोताओं में “शोचिन देब बोर्मोन” के नाम से जाने जाते थे। वहीं सिने जगत के लिए “एस.डी” थे। एसडी बर्मन त्रिपुरा के राजा नबद्वीप चंद्र देव बर्मन के बेटे थे। सचिन 9 भाई-बहनों में से एक थे।




अंडरगार्मेंटस को लेकर दिए विवादित बयान के बाद टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर कार्रवाई की मांग की जाने लगी है। मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए हैं, दोनों ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के साथ गोवा में सात फेरे लिए। भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही है… वे साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा सीरीज ‘मिथ्या’ के साथ डेब्यू के लिए तैयार हैं।




दोस्तों आज हम बात करेंगे मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की…भले ही वो आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फैलाई मोहब्बत की खुशबू की महक आज भी हिंदी सिनेमा में बरकरार है…उन्होंने युवाओं की नब्ज पर हाथ रखकर अपनी फिल्मों में रोमांस की इबारत लिखी। समाज में प्रेम ने जैसे-जैसे रूप बदले यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में उन्हें रंग दिया। उन्होंने हिंदी सिनेमा को दाग, कभी-कभी, सिलसिला, चांदनी, लम्हें, दिल तो पागल है और वीर-जारा जैसी यादगार फिल्में दी।




गणत्रंत दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन,मनोज बाजपेयी समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकानाएं दी। उन्होंने देश के महान शहीदों के त्याग और बलिदान को याद किया। साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से फैन्स को दीवाना बनाने वाली रानी चटर्जी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।
 




आशा भोसले और किशोर के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। इन दोनों ने जब भी साथ में गाया, गाना हिट हुआ। लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता है कि किशोर कुमार से जब आशा भोसले की पहली मुलाकात हुई थी तब आशा, किशोर कुमार को देखकर डर गई थीं। आशा भोसले उन्हें लड़कियों का पीछा करने वाला मनचला समझ बैठी थीं। किस्सा यह है कि एक गाने के लिए आशा और किशोर को चुना गया। इस गाने के पहले दोनों ने ही एक-दूसरे को नहीं देखा था। गाने की रिकार्डिंग के लिए दोनों को स्टूडियो पहुंचना था। उन दिनों न तो आशा के पास अपनी गाड़ी थी और न ही किशोर कुमार के पास। यह दोनों ही अलग-अलग जगहों से आकर मुंबई के मलाड स्टेशन में पहुंचे।




15 साल बाद शिल्पा शेट्टी को  मिली राहत, रिचर्ड गेरे किसिंग केस पर मुंबई कोर्ट ने दी माफी। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर कॉमेडी फिल्म बधाई दो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इसने लोगों का गुदगुदाना शुरू कर दिया है। अमेरिकन अभिनेत्री और संगीतकार इवान रेचल वुड ने मैरीलिन मैनसन पर रेप जैसा गंभीर आरोप लगाया है।




दोस्तों आज बात होगी मशहूर निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता की…जेपी दत्ता को ज्यादातर पुलिस और सेना पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। जब भी उनका जिक्र होता है तो लोगों के जेहन में सबसे पहले फिल्म आती है ‘बॉर्डर’। लेकिन यही बात जेपी दत्ता को बहुत खटकती भी है। उनका मानना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बेहतरीन फिल्में की हैं लेकिन उनकी सिर्फ एक ही फिल्म की बातें होती हैं। आज हम आपको बताते हैं उनकी बारे में और कैसे उनकी सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद से अनबन की…जेपी दत्ता ने फिल्म निर्देशन में अपनी शुरुआत वर्ष 1985 में आई फिल्म ‘गुलामी’ से की है। वैसे उनकी शुरुआत तो पहले ही हो जाती अगर उनकी फिल्म ‘सरहद’ पूरी होकर सिनेमाघरों तक पहुंचती। 




आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर ये गुड न्यूज दी है। सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच बीते दिनों हुआ विवाद आए दिन बढ़ता ही जा रहा है, सलमान ने केतन के ऊपर मानहानि का केस भी दायर किया है। हॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर रेजिना किंग के बेटे इयान एलेक्जेंडर का निधन हो गया है।

© 2021-22 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Most Popular