videsh
अफगानिस्तान: काबुल में रॉकेट से हमला, टारगेट का पता नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 30 Aug 2021 08:13 AM IST
सार
काबुल एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले बम से हमला हुआ था। इसमें 13 अमेरकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा अफगानी भी मारे गए थे। इन हमलों की जिम्मेदारी आईएसआईएस-के ने ली थी। हमले के 24 घंटे के अंदर ही अमेरिका ने ड्रोन हमला कर दिया था।
बच्ची को पानी पिलाते जवान
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
काबुल एयरपोर्ट पर कुछ दिन पहले हुए बम धमाके में अमेरिकी सैनिकों की मौत आतंकियों को भारी पड़ रही है। अमेरिका ने ड्रोन हमला करके अपने सैनिकों की मौत का तो बदला ले ही लिया है, लेकिन काबुल के आसमान से अभी भी रॉकेटों की आवाज आ रही है। एएफपी के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी पुष्टि की है। एजेंसी के मुताबिक राजधानी काबुल में रॉकेट से हमला किया गया है। हालांकि, यह हमला किसको टॉरगेट करके किया गया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
माना जा रहा है कि अमेरिका एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती पर पनप रहे आतंकियों को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। दरअसल, 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडन बयान दे चुके हैं कि अमेरिका इन मौतों को नहीं भूलेगा और इसका बदला लेगा। इतना ही नहीं अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान में हमारा अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है।
विस्तार
Several rockets heard flying over Afghan capital Kabul, targets unclear: AFP
— ANI (@ANI) August 30, 2021
माना जा रहा है कि अमेरिका एक बार फिर अफगानिस्तान की धरती पर पनप रहे आतंकियों को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। दरअसल, 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडन बयान दे चुके हैं कि अमेरिका इन मौतों को नहीं भूलेगा और इसका बदला लेगा। इतना ही नहीं अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा था कि अफगानिस्तान में हमारा अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है।