Desh

अफगानिस्तान: एनआईए के रडार पर 25 भारतीय, आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने का शक

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 01 Sep 2021 08:11 AM IST

सार

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां की जेलें खोल दी गई थीं। कई खूंखार आतंकी जेलों से बाहर आ गए हैं। एनआईए को शक है कि जेल से बाहर आने वालों में कुछ भारतीय भी हैं और आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अफगानिस्तान में रह रहे 25 भारतीय नागरिक एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को शक है कि ये सभी भारतीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक ये सभी लोग अफगानिस्तान व पाकिस्तान से जुड़े हुए इलाके नंगरहार के पास रह रहे हैं। 

एक की हुई पहचान
सुरक्षा एजेंसी ने इनमें से एक मुंसिब नाम के शख्स की पहचान कर ली है। मुंसिब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। एनआईए को शक है कि यह भी ऑनलाइन तरीके से आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है।  दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जेलों से कैदियों को रिहा कर दिया गया। रिहा होने वालों में कई आतंकवादी और भारतीय भी हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी वहां के हालातों पर नजर बनाए  हुए है।   

विस्तार

अफगानिस्तान में रह रहे 25 भारतीय नागरिक एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को शक है कि ये सभी भारतीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक ये सभी लोग अफगानिस्तान व पाकिस्तान से जुड़े हुए इलाके नंगरहार के पास रह रहे हैं। 

एक की हुई पहचान

सुरक्षा एजेंसी ने इनमें से एक मुंसिब नाम के शख्स की पहचान कर ली है। मुंसिब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। एनआईए को शक है कि यह भी ऑनलाइन तरीके से आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है।  दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जेलों से कैदियों को रिहा कर दिया गया। रिहा होने वालों में कई आतंकवादी और भारतीय भी हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी वहां के हालातों पर नजर बनाए  हुए है।   

Source link

Click to comment

Most Popular