videsh

अफगानिस्तान: आत्मघाती हमलावर ने ट्रक को धमाके से उड़ाया, आठ अफगान सैनिकों की हत्या की

Posted on


पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पूर्वी अफगानिस्तान में एक आत्मघाती ट्रक हमलावर ने सेना के काफिले पर अपने ट्रक में धमाका कर हमला कर दिया जिसमें कम से कम आठ अफगान सैनिकों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मैदान वर्दक प्रांत में हुए इस हमले में नौ अन्य सैनिक घायल हुए हैं। 

इस हमले के लिए तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध स्थानीय समूह नियमित रूप से अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं। अमेरिका के साथ फरवरी में शांति समझौता करने के बावजूद तालिबान ने अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं। 

इस समझौते से विद्रोहियों और अफगान सरकार के बीच बातचीत का रास्ता खुलने की उम्मीद थी जिससे दशकों से चली आ रही अशांति खत्म होती। ये बातचीत इस महीने शुरू होनी चाहिए थी लेकिन कैदियों की रिहाई पर अमल को लेकर यह प्रक्रिया बाधित हो गई।

समझौते के मुताबिक अफगान सरकार को अपने कब्जे वाले पांच हजार तालिबानी कैदियों को छोड़ना था जिसके बदले तालिबान भी अपने कब्जे वाले एक हजार सरकारी कर्मचारियों को रिहा करता। सरकार ने अब तक 4200 से ज्यादा और तालिबान ने करीब 800 लोगों को रिहा किया है। 

पूर्वी अफगानिस्तान में एक आत्मघाती ट्रक हमलावर ने सेना के काफिले पर अपने ट्रक में धमाका कर हमला कर दिया जिसमें कम से कम आठ अफगान सैनिकों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मैदान वर्दक प्रांत में हुए इस हमले में नौ अन्य सैनिक घायल हुए हैं। 

इस हमले के लिए तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध स्थानीय समूह नियमित रूप से अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं। अमेरिका के साथ फरवरी में शांति समझौता करने के बावजूद तालिबान ने अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं। 

इस समझौते से विद्रोहियों और अफगान सरकार के बीच बातचीत का रास्ता खुलने की उम्मीद थी जिससे दशकों से चली आ रही अशांति खत्म होती। ये बातचीत इस महीने शुरू होनी चाहिए थी लेकिन कैदियों की रिहाई पर अमल को लेकर यह प्रक्रिया बाधित हो गई।

समझौते के मुताबिक अफगान सरकार को अपने कब्जे वाले पांच हजार तालिबानी कैदियों को छोड़ना था जिसके बदले तालिबान भी अपने कब्जे वाले एक हजार सरकारी कर्मचारियों को रिहा करता। सरकार ने अब तक 4200 से ज्यादा और तालिबान ने करीब 800 लोगों को रिहा किया है। 

Source link

Click to comment

Most Popular

  • Tech

    Vodafone Idea ने भारत में लॉन्च किया  e-SIM, सिर्फ इन तीन सर्किल में मिलेगा सपोर्ट

  • videsh

    यूएई के मार्स मिशन की रवानगी आज, यूएन ने की तारीफ

  • Desh

    महाराष्ट्र: कोरोना संक्रमित महिला से क्वारंटीन सेंटर में दुष्कर्म

  • Desh

    वीरप्पन की बेटी विद्या बनीं भाजपा युवा मोर्चा की नेता, कहा- मानवता पर है विश्वास

  • Astrology

    लव राशिफल 19 जुलाई: आपके प्रेम और दांपत्य जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी

  • Entertainment

    'रोड', 'प्यार तूने क्या किया' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन, किडनी की समस्या बनी वजह