Astrology

अंक ज्योतिष 10 नवंबर 2021 : बुधवार के लिए आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा

Posted on

दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल
– फोटो : Rohit

Ank Jyotish Numerology Predictions | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी

अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

number
– फोटो : number

अंक 1 

सभी कार्य पूरे होंगे। नए व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलेगा। कार्यस्थल पर खुशखबरी मिलेगी। सामाजिक  स्तर पर भी आप सक्रिय रहेंगे। 

शुभ अंक- 11 

शुभ रंग-पीला 

अंक 2 

आज सावधानी बरतें। कारोबार को लेकर सतर्क रहें। विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं। पारिवारिक  जीवन में मधुरता रहेगी। पुरानी दिक्कतें दूर होंगी।

शुभ अंक-3 

शुभ रंग- पीच 

अंक 3 

बच्चों के कैरियर से जुड़े निर्णय आप ले सकते हैं। किसी से विवाद न करें।  छात्रों को किसी विशेषज्ञ से मार्गदर्शन मिल सकता है।

शुभ अंक- 7 

शुभ अंक- नीला 

अंक 4 

किस्मत का साथ मिलेगा। सामाजिक रूतबा बढ़ेगा। संतान को लेकर कुछ दिक्कत हो सकती है। खर्च ज्यादा होने से परेशानी बढ़ेगी।  आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा।

शुभ अंक-19 

शुभ रंग- गोल्डन 

Source link

Click to comment

Most Popular