स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 17 Sep 2021 12:52 PM IST
सार
अगले महीने अक्टूबर मे होने वाली पुरुष हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को स्थगित कर दिय गया है। इस बात की पुष्टि बांग्लादेश हॉकी फेडरेशन ने की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीएचएफ ने यह फैसला लिया।
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया के मेल का जवाब देते हुए बांग्लादेश हॉकी महासंघ ने लिखा, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अब 12 दिसंबर 2021 से किया जाएगा। यह निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। क्योंकि उपमहाद्वीप में कोविड की स्थिति संतोषजनक नहीं है, यात्रा प्रतिबंध और कठोर क्वारंटीन नियम बहु टीम अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए आदर्श नहीं हैं।
इस दौरान एशियन हॉकी महासंघ के मु्ख्य कार्यकारी तैयब इकराम से इस मामले में कई बार संपर्क किया लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिला। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 9 अक्तूबर के बीच होना था।
महिलाओं की एशियन चैंपियनशिप भी हो सकती है स्थगित
पुरुष एशियन चैंपियनशिप स्थगित होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महिलाओं की चैंपियंस ट्रॉफी भी स्थगित की जाएगी। लेकिन अभी तक इस बारें आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। महिलाओं का यह टूर्नामेंट 24 से 31 अक्टूबर के दरम्यान साउथ कोरिया में प्रस्तावित है।