एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Fri, 27 Aug 2021 09:16 AM IST
साल 2002 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली नेहा धूपिया 27 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाती हैं। साल 1980 में केरल के कोच्चि जन्मी में नेहा एक पंजाबी सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। यूं तो नेहा ने अपने बोल्ड किरदार के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन वह उस समय काफी फेमस हो गई थीं, जब साल 2004 में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था कि, “बॉलीवुड में सिर्फ सेक्स और शाहरुख ही बिकता है।”
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बनाई टॉप 10 में जगह
फेमिना मिस इंडिया और फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद नेहा ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस सिलसिले में नेहा को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्यूर्टो रिको (यूएस टेरिटरी) भेजा गया। हालांकि, वे इस प्रतियोगिता को तो नहीं जीत सकीं, लेकिन टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहीं।