एएनआई, अकरा
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 19 Dec 2021 06:39 AM IST
घाना में दो ट्रेनों में टक्कर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
घाना के पश्चिमी क्षेत्र में दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए, पुलिस ने शनिवार को हादसे की जानकारी दी।घाना पुलिस सेवा के पश्चिमी क्षेत्रीय कमान के एक अधिकारी सेबेस्टियन फोलिवी ने सिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार आधी रात के करीब तारकवा-कोजोक्रोम मार्ग पर विपरीत दिशाओं में यात्रा करने वाली दो मैंगनीज कार्गो ट्रेनों में टक्कर हो गई।
उन्होंने कहा कि एक ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया और वह वासा मानसो समुदाय के आसपास दूसरी ट्रेन से जा टकराई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घाना राष्ट्रीय दमकल सेवा से एक बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। टीम ने टूटे हुए डिब्बों को काटकर मलबे में फंसे लोगों को बचाया।
उन्होंने कहा कि घायलों में से तीन का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई है और चार शवों को पहचान के लिए उसी अस्पताल के मुर्दाघर में रख दिया गया है। उन्होंने कहा, “दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच जारी है।”