स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सारब्रंकन (जर्मनी)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Nov 2021 10:51 PM IST
सार
छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पिछले हफ्ते जापान के दो बार के विश्व चैंपियन केंतो मोमोता को कड़ी चुनौती पेश की थी। हालांकि वह निर्णायक मुकाबले में दो अंकों की बढ़त लेने के बावजूद हार गए थे।
किदांबी श्रीकांत
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और शानदार फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन मंगलवार से जर्मनी के सारब्रंकन में होने वाले हाइलो ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।
छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पिछले हफ्ते जापान के दो बार के विश्व चैंपियन केंतो मोमोता को कड़ी चुनौती पेश की थी। हालांकि वह निर्णायक मुकाबले में दो अंकों की बढ़त लेने के बावजूद हार गए थे। इस टूर्नामेंट में किदांबी सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे। उनकी पहली टक्कर जापान के कोकी वातानाबे से होगी।
इसके अलावा अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने हाल ही में डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में अच्छा प्रदर्शन किया था। दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी सेन फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे थे। हाइलो ओपन में उनका पहले दौर में मुकाबला फ्रांस के थामस राक्सेल से होगा।
बीस साल के शटलर पिछले साल की निराशा को पीछे छोड़ना चाहेंगे। पिछले साल इस टूर्नामेंट में उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा था, क्योंकि उनके पिता और कोच डीके सेन कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।
समीर का प्रदर्शन फिटनेस पर निर्भर
भारत के समीर वर्मा भी पिछले दो हफ्तों में अच्छा करने में सफल रहे हैं। वह फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन पिंडली की चोट के कारण उन्होंने टूर्नामेंट के बीच से रिटायर होना पड़ा। 27 साल के समीर का पहला मैच थाईलैंड के कुनालावुत वितिदसरन से होगा। उनका प्रदर्शन फिटनेस पर भी निर्भर करेगा।