एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sat, 28 Aug 2021 12:55 PM IST
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। सुहाना खान की सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। अपनी दोस्त अनन्या पांडे की तरह हालांकि सुहाना खान ने अब तक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी तस्वीरों से लोगों का दिल जीतने में खूब कामयाब होती हैं। शाहरुख खान की लाड़ली अक्सर अपने वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए नजर आती हैं।
सुहाना खान ने वैकेशन की तस्वीर की साझा
हाल ही में सुहाना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वैकेशन के अंतिम दिन की तस्वीर अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया कि उनकी छुट्टियों के कुछ दिन हे बचे हुए हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अंतिम दिन’। इस तस्वीर के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया।