सार
नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शाखा पोला पहने नजर आ रही हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, नुसरत जहां ने विजय दशमी के मौके पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस शादीशुदा बंगाली महिला की तरह नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि, नुसरत ने सफेद और लाल कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने हाथ में सफेद और लाल चूड़ियां पहनी हुई हैं। इसे शाखा पोला कहा जाता है, जो शादीशुदा बंगाली महिलाएं पहनी हैं। उन्होंने माथे पर लाल बिंदी भी लगाई हुई है। इस लुक में नुसरत काफी सिंपल और सुंदर लग रही हैं।
इस तस्वीर के साथ नुसरत ने बंगाली में कैप्शन लिखा है, ‘शुभ विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’ नुसरत की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
नुसरत और यश दासगुप्ता का रोमांटिक फोटोशूट
नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता के साथ एक रोमांटिक फोटोशूट करवाया था, जिसमें दोनों काफी करीब नजर आए थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हुई थीं। तस्वीर में नुसरत यश की गोद में बैठी हुई नजर आई थीं। इतना ही नहीं, इस दौरान नुसरत ने यश का चेहरा बेहद ही प्यार से पकड़ रखा है। तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था।
नुसरत ने अपनी शादी को बताया था ‘लिव इन रिलेशनशिप’
नुसरत जहां और निखिल जैन शादी के कुछ महीने बाद ही अलग हो गए थे। उस दौरान नुसरत के पूर्व पति निखिल जैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यह बच्चा उनका नहीं है। दूसरी तरफ शादी तोड़ते हुए नुसरत जहां ने कहा था, एक विदेशी भूमि पर शादी होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार हमारी शादी मान्य नहीं है। क्योंकि ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। कानूनी तौर पर यह शादी मान्य नहीं है, बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है।