एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Tue, 10 Aug 2021 05:44 PM IST
टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। वह भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका था। अब देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की इस जीत पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है। इसके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी नीरज को इस शानदार जीत पर बधाई दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई देना भारी पड़ गया है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की तारीफ में एक ट्वीट किया था जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। मालूम हो कि अमिताभ बच्चन उन कलाकारों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वह अक्सर तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं।
