एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Fri, 09 Jul 2021 07:37 PM IST
बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री करीना कपूर खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। करीना ने इंडस्ट्री में कई ट्रेंड सेट किए हैं और कई बदलाव भी लाए हैं जिन्होंने दूसरी अभिनेत्रियों को भी काफी प्रभावित किया है। करीना सिर्फ अपने अभिनय ही नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस से भी लोगों को हैरान कर देती हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद वो अक्सर तस्वीरें साझा करती हैं, लेकिन उन तस्वीरों में उनके दूसरे बेटे का चेहरा पूरी तरह नजर नहीं आता है।
क्या फिर मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान?
अब हाल ही में करीना ने एक एक ऐसी तस्वीर साझा कर दी है जिससे फिर से लोग सवाल करने लगे हैं कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं? दरअसल करीना ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वो अल्ट्रासाउंड की कॉपी दिखाते नजर आ रही हैं। ये तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गई। इस तस्वीर को देखकर लोग हैरान हो रहे रहे हैं कि क्या करीना फिर से मां बनने वाली हैं? उनकी तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। अब इससे पहले आप भी इन्हीं सवालों में उलझे रहें आपको बताते हैं क्या है इस पोस्ट का असली मतलब।