अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 02 Oct 2021 03:28 AM IST
सार
कर्नाटक सरकार की ओर से पेश वकील ने मदनी के आवेदन का विरोध किया। मदनी ने आवेदन दायर कर अपने गृह राज्य केरल में रहने की इजाजत मांगी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वर्ष 2008 के बंगलूरू सीरियल ब्लास्ट मामले के आरोपी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता अब्दुल नजीर मदनी की उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उसने जमानत देने की शर्तों में रियायत देने की मांग की थी।
वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने मदनी को जमानत देते हुए यह शर्त रखी थी कि ट्रायल पूरा होने तक उसे बंगलूरू में ही रहना होगा। मदनी ने आवेदन दायर कर अपने गृह राज्य केरल में रहने की इजाजत मांगी थी।
जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि मदनी व्हील चेयर पर है और इतने वर्षों में उसकी स्थिति खराब हो गई है। तब अदालत ने चार महीने में ट्रायल पूरा करने के लिए कहा गया था। लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी नहीं हो पाई है।
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वर्ष 2008 के बंगलूरू सीरियल ब्लास्ट मामले के आरोपी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता अब्दुल नजीर मदनी की उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उसने जमानत देने की शर्तों में रियायत देने की मांग की थी।
वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने मदनी को जमानत देते हुए यह शर्त रखी थी कि ट्रायल पूरा होने तक उसे बंगलूरू में ही रहना होगा। मदनी ने आवेदन दायर कर अपने गृह राज्य केरल में रहने की इजाजत मांगी थी।
जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि मदनी व्हील चेयर पर है और इतने वर्षों में उसकी स्थिति खराब हो गई है। तब अदालत ने चार महीने में ट्रायल पूरा करने के लिए कहा गया था। लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद भी अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी नहीं हो पाई है।
Source link
Like this:
Like Loading...
abdul nazir madani, bengaluru serial blast, India News in Hindi, Latest India News Updates, pdp, peoples democratic party, supreme court, पीडीपी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, बंगलूरू सीरियल ब्लास्ट, सुप्रीम कोर्ट