बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Fri, 10 Sep 2021 11:34 AM IST
सार
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो चुका है। एक अक्तूबर से OBC और UBI की पुरानी चेकबुक काम नहीं करेंगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
इसलिए अमान्य हो रही हैं पुरानी चेकबुक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 में 10 सरकारी बैंकों को चार बड़े बैंकों में विलय करने की घोषणा की थी। विलय अप्रैल 2020 में लागू हुआ था। एक अप्रैल 2020 को ही ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी के साथ मर्जर किया गया था। अब दोनों बैंकों के ग्राहकों से लेकर ब्रांच तक सब कुछ पीएनबी के हैं। विलय होने के बाद खाताधारकों के आईएफएससी व एमआईसीआर कोड में बदलाव होने की वजह से अक्तूबर 2021 से बैंकिंग सिस्टम पुराने चेक को अमान्य कर देगा। ग्राहक तुरंत बैंक शाखा में जाकर नए चेकबुक के लिए आवेदन करें।
क्या है IFSC कोड?
इंडियन फाइनेंशियल सर्विस कोड (IFSC) एक यूनिक 11-डिजीट अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जिसका उपयोग एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस के माध्यम से किए गए डिजिटल लेनदेन के लिए किया जाता है।
क्या होता है MICR कोड?
मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (MICR) कोड नौ अंकों का होता है। इससे उन बैंक शाखाओं की पहचान होती है जो इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बैंक कोड, खाता विवरण, राशि और चेक नंबर जैसे विवरण शामिल होते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल
अधिक जानकारी के लिए ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क करके या पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा नंबर 18001802222/ 18001032222 कर कॉल करें। ग्राहक ([email protected]) इस ई-मेल आईडी के जरिए भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं।