11:03 AM, 10-Aug-2021
कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने ईंधन की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
Congress MP Ripun Bora has given the suspension of business notice in Rajya Sabha under rule 267 demanding discussion on rising fuel prices. pic.twitter.com/XR7MQTd7NR
— ANI (@ANI) August 10, 2021
10:46 AM, 10-Aug-2021
संसद: लोकसभा में ओबीसी से जुड़े बिल पर होगी चर्चा, पेगासस मुद्दे पर आज भी हंगामे के आसार
पेगासस मुद्दे पर चर्चा को लेकर संसद में जहां गतिरोध लगातार जारी है वहीं लोकसभा के लिए आज अहम दिन है क्योंकि ओबीसी से जुड़े विधेयक पर चर्चा होनी है। राहत की बात ये है कि विपक्ष ने भी इस बिल को समर्थन की बात कही है।