Sports

संसद: दोनों सदनों ने टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को दी बधाई  

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 10 Aug 2021 08:50 AM IST

राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच देने वाले नीरज चोपड़ा सहित विभिन्न भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को संसद के दोनों सदनों में सोमवार को बधाई दी गई।

लोकसभा और राज्यसभा में जैसे ही आसन की ओर से ओलंपिक शब्द का उल्लेख किया गया, सदस्यों ने मेजें थपथपाना शुरू कर दी जिससे इस उपलब्धि को लेकर उनका उत्साह और प्रसन्नता साफ झलक रही थी।

राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक में हमारी 120 वर्ष पुरानी यात्रा में एक सर्वोत्तम क्षण साबित हुआ। ब्रिटिश शासन के एक उपनिवेश के रूप में भारत ने 1900 में पहली बार पेरिस ओलंपिक में भाग लिया था।

प्रत्येक चार वर्ष बाद पदकों के मामले में खराब प्रदर्शन के साथ हताशा, निराशा, अविश्वास और बेचारगी की यादों को मिटाकर, ‘हम कुछ कर सकते हैं’ की गाथा लिखने में हमें इतना लंबा समय लग गया। ’सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक श्रेणी में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इससे देश में उमंग का वातावरण है। बिरला ने अपनी और सदन की ओर से ओलंपिक में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच देने वाले नीरज चोपड़ा सहित विभिन्न भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को संसद के दोनों सदनों में सोमवार को बधाई दी गई।

लोकसभा और राज्यसभा में जैसे ही आसन की ओर से ओलंपिक शब्द का उल्लेख किया गया, सदस्यों ने मेजें थपथपाना शुरू कर दी जिससे इस उपलब्धि को लेकर उनका उत्साह और प्रसन्नता साफ झलक रही थी।

राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक में हमारी 120 वर्ष पुरानी यात्रा में एक सर्वोत्तम क्षण साबित हुआ। ब्रिटिश शासन के एक उपनिवेश के रूप में भारत ने 1900 में पहली बार पेरिस ओलंपिक में भाग लिया था।

प्रत्येक चार वर्ष बाद पदकों के मामले में खराब प्रदर्शन के साथ हताशा, निराशा, अविश्वास और बेचारगी की यादों को मिटाकर, ‘हम कुछ कर सकते हैं’ की गाथा लिखने में हमें इतना लंबा समय लग गया। ’सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक श्रेणी में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इससे देश में उमंग का वातावरण है। बिरला ने अपनी और सदन की ओर से ओलंपिक में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: