एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 07 May 2020 07:38 PM IST
रामायण और महाभारत के कलाकार इन दिनों खूब चर्चा में हैं। इसके अलावा दूरदर्शन पर श्री कृष्णा का प्रसारण भी शुरू हो गया है। ‘रामायण’ की तरह ही इस सीरियल को भी 90 के दशक में दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस सीरियल में कृष्णा का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था लेकिन एक और कलाकार इस सीरियल के जरिए खूब मशहूर हुआ, वो कलाकार थे विलास राज।