एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 09 Aug 2021 01:01 PM IST
शिल्पा, राज कुंद्रा, शमिता शेट्टी, सुनंदा शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया
कहते हैं कि जब मुसीबतें आती हैं तो चारों तरफ से आ जाती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है। कभी फिल्मों, रियलिटी शोज और अपने शानदार लुक्स के लिए चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी इन दिनों लगातार परेशानियों का सामना कर रही हैं। सबसे पहले तो शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार हो सकती हैं शिल्पा और उनकी मां
वो इस समय जेल में हैं और उन्हें लेकर तमाम खुलासे हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शिल्पा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। दरअसल शिल्पा शेट्टी और उनकी मां पर आयोसिस वेलनेस सेंटर के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने का आरोप है। शिल्पा और उनकी मां के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज विभूतिखंड थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। अब लखनऊ पुलिस हरकत में आ गई है और टीम मुंबई भी पहुंच गई है। वहीं दूसरी टीम भी जल्दी मुंबई पहुंचेगी और दोनों से पूछताछ होगी।
