टेक न्यूज, अमर उजाला, ब्रूसेल्स
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 23 Jun 2021 06:37 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
अपनी ही बनाई व्यवस्था में अनुचित फायदा लेने का शक जता चुके कई देश
आयोग के अनुसार, गूगल पर आरोप है कि उसने प्रतियोगिता के नियम तोड़े। इससे प्रतिद्वंद्वियों, प्रकाशकों, विज्ञापनदाताओं और विज्ञापन तकनीकी सेवाएं देने वाली अन्य कंपनियों को नुकसान पहुंचा है।
अपनी ही बनाई व्यवस्था में अनुचित फायदा लेने का शक जता चुके कई देश
अनुमान था कि इस जांच साल के अंत तक शुरू होगी। लेकिन आयोग ने शीघ्रता दिखाई। यह आयोग यूरोपीय संघ की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा नियामक एजेंसी है। उसकी जांच को व्यापक जांच माना जा रहा है।
इन विज्ञापनों के लिए तकनीक से लेकर प्लेटफार्म तक गूगल द्वारा विकसित है। इसी वजह से उस पर अपनी व्यवस्था में अनुचित फायदा लेने का शक कई देश जता चुके हैं। भारत व अमेरिका सहित कुछ तो आज भी करवा रहे हैं।
गूगल : कारोबारियों की मदद की
गूगल ने पहले से तैयार बयान में कहा कि यूरोप ने में हजारों कारोबारी उसे विज्ञापन देते हैं। वह उन्हें नए उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और हर रोज वेबसाइट के जरिए पैसा कमाने में मदद करता है।
ज्यादा प्रतियोगी व प्रभावशाली होने की वजह से वे गूगल को चुनते हैं। मौजूदा जांच में आयोग के सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। कारोबारियों पर वे उपभोक्ताओं को हो रहे फायदों के बारे में भी बताया जाएगा।