एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 09 Aug 2021 11:12 AM IST
बॉलीवुड के सितारे पर्दे पर तो एक दूसरे के साथ काम करना पसंद करते ही हैं साथ ही पर्दे के पीछे भी उनकी अच्छी दोस्ती रहती है। ये ही वजह है कि अपनी किसी भी शाम को खास बनाने के लिए ये सितारे अक्सर पार्टी कर लेते हैं। लॉकडाउन के बाद से बहुत से सितारे अक्सर हाउस पार्टी करते ही नजर आ रहे हैं। हालांकि अब लॉकडाउन हट चुका है लेकिन सेलेब्स को घर पर ही पार्टी करना ज्यादा पसंद आ रहा है।
संडे पार्टी में साथ नजर आए ये सितारे
अब हाल ही में रविवार को बॉलीवुड के कई सितारों ने मनीष मल्होत्रा के घर पार्टी की। इसमें शाहरुख खान, गौरी के साथ साथ करिश्मा कपूर, करीना कपूर, करण जौहर और नताशा पूनावाला नजर आए। करीना कपूर तो अक्सर अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आती हैं लेकिन इस बार पार्टी में और भी कई सितारे नजर आए। इन सितारों ने साथ में गुजारी इस शाम को परफेक्ट संडे बताया है।