स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ओस्लो (नॉर्वे)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 06 Oct 2021 07:04 PM IST
सार
किरण (76 किग्रा) ने तुर्की की आयसेगुल ओजबेगे के खिलाफ रेपेचेज दौर का मुकाबला जीतकर कांस्य पदक के प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं, 53 किग्रा वर्ग में पूजा जाट को हार का सामना करना पड़ा।
सरिता मोर और अंशु मलिक मेडल से एक कदम दूर
– फोटो : सोशल मीडिया
कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में भारत की अनुभवी पहलवान सरिता मोर ने बुधवार को उलटफेर करते हुए गत चैंपियन लिंडा मोराइस और सैंड्रा पारुसजेवस्की को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, पहलवान अंशु मलिक भी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब हुईं। इन दोनों से मेडल की उम्मीद जग गई है। दोनों पहलवान अगर सेमीफाइनल जीतने में कामयाब होती हैं तो भारत का सिल्वर मेडल कम से कम पक्का हो जाएगा।
सरिता ने गत एशियाई चैंपियन को हराया
59 किग्रा वर्ग में गत एशियाई चैंपियन सरिता का सामना प्री-क्वार्टरफाइनल में 2019 की विश्व चैंपियन कनाडा की लिंडा से हुआ। हालांकि, सरिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 8-2 से जीता था। सरिता ने इस मुकाबले में डिफेंस और अटैक का शानदार नमूना पेश करते हुए पहले पीरियड के बाद 7-0 की बढ़त बना ली थी। लिंडा ने दूसरे पीरियड में टेकडाउन से दो अंक जुटाए, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।
बुल्गारिया की पहलवान से सरिता का सामना
क्वार्टरफाइनल में सरिता का मुकाबला जर्मनी की सेंड्रा पारुसजेवस्की से हुआ। पूरे मुकाबले में अंक बनाने वाला सिर्फ एक मूव बना। सरिता ने टेकडाउन के साथ अंक जुटाते हुए सेंड्रा को हराया। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब सरिता का मुकाबला गत यूरोपीय चैंपियन बुल्गारिया की बिलयाना झिवकोवा दुओदोवा से होगा।
सेमीफाइनल में पहुंचीं अंशु मलिक
भारत की अंशु मलिक भी 57 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच गईं। प्री-क्वार्टरफाइनल में अंशु ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान की निलुफर रेमोवा को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में अंशु ने मंगोलिया की देवाचिमेग एर्खेमबायर को 5-1 से शिकस्त दी। अंशु ओलंपिक में भी भारतीय टीम का हिस्सा रही थीं। हालांकि, वह अपने पहले मुकाबले में ही हार गई थीं। विश्व चैंपियनशिप में उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है।
दिव्या को हार का सामना करना पड़ा
इसके अलावा भारत की दिव्या काकरान ने 72 किग्रा वर्ग में सेनिया बुराकोवा को चित्त किया। पर जापान की अंडर-23 विश्व चैंपियन मसाको फुरुइच के खिलाफ उन्हें तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी। 2020 की एशियाई चैंपियन दिव्या ने मैच के दौरान पूरी जान लगा दी और कई बार विपक्षी खिलाड़ी के मूव से खुद को बचाया। हालांकि, क्वार्टरफाइनल में जापान की खिलाड़ी ने दिव्या की एक न चलने दी।
किरण कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचीं
इसके अलावा किरण (76 किग्रा) ने तुर्की की आयसेगुल ओजबेगे के खिलाफ रेपेचेज दौर का मुकाबला जीतकर कांस्य पदक के प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं, 53 किग्रा वर्ग में पूजा जाट को रेपेचेज मुकाबले में इक्वाडोर की एलिजाबेथ मेलेन्ड्रेस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 68 किग्रा वर्ग में रितु मलिक को युक्रेन की अनास्तासिया लेवरेनचुक ने क्वालिफिकेशन मैच में सिर्फ 15 सेकेंड में हर दिया।
विस्तार
कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में भारत की अनुभवी पहलवान सरिता मोर ने बुधवार को उलटफेर करते हुए गत चैंपियन लिंडा मोराइस और सैंड्रा पारुसजेवस्की को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, पहलवान अंशु मलिक भी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब हुईं। इन दोनों से मेडल की उम्मीद जग गई है। दोनों पहलवान अगर सेमीफाइनल जीतने में कामयाब होती हैं तो भारत का सिल्वर मेडल कम से कम पक्का हो जाएगा।
सरिता ने गत एशियाई चैंपियन को हराया
59 किग्रा वर्ग में गत एशियाई चैंपियन सरिता का सामना प्री-क्वार्टरफाइनल में 2019 की विश्व चैंपियन कनाडा की लिंडा से हुआ। हालांकि, सरिता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 8-2 से जीता था। सरिता ने इस मुकाबले में डिफेंस और अटैक का शानदार नमूना पेश करते हुए पहले पीरियड के बाद 7-0 की बढ़त बना ली थी। लिंडा ने दूसरे पीरियड में टेकडाउन से दो अंक जुटाए, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।
बुल्गारिया की पहलवान से सरिता का सामना
क्वार्टरफाइनल में सरिता का मुकाबला जर्मनी की सेंड्रा पारुसजेवस्की से हुआ। पूरे मुकाबले में अंक बनाने वाला सिर्फ एक मूव बना। सरिता ने टेकडाउन के साथ अंक जुटाते हुए सेंड्रा को हराया। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब सरिता का मुकाबला गत यूरोपीय चैंपियन बुल्गारिया की बिलयाना झिवकोवा दुओदोवा से होगा।
सेमीफाइनल में पहुंचीं अंशु मलिक
भारत की अंशु मलिक भी 57 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच गईं। प्री-क्वार्टरफाइनल में अंशु ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान की निलुफर रेमोवा को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में अंशु ने मंगोलिया की देवाचिमेग एर्खेमबायर को 5-1 से शिकस्त दी। अंशु ओलंपिक में भी भारतीय टीम का हिस्सा रही थीं। हालांकि, वह अपने पहले मुकाबले में ही हार गई थीं। विश्व चैंपियनशिप में उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है।
दिव्या को हार का सामना करना पड़ा
इसके अलावा भारत की दिव्या काकरान ने 72 किग्रा वर्ग में सेनिया बुराकोवा को चित्त किया। पर जापान की अंडर-23 विश्व चैंपियन मसाको फुरुइच के खिलाफ उन्हें तकनीकी दक्षता के आधार पर शिकस्त झेलनी पड़ी। 2020 की एशियाई चैंपियन दिव्या ने मैच के दौरान पूरी जान लगा दी और कई बार विपक्षी खिलाड़ी के मूव से खुद को बचाया। हालांकि, क्वार्टरफाइनल में जापान की खिलाड़ी ने दिव्या की एक न चलने दी।
किरण कांस्य पदक के प्लेऑफ में पहुंचीं
इसके अलावा किरण (76 किग्रा) ने तुर्की की आयसेगुल ओजबेगे के खिलाफ रेपेचेज दौर का मुकाबला जीतकर कांस्य पदक के प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं, 53 किग्रा वर्ग में पूजा जाट को रेपेचेज मुकाबले में इक्वाडोर की एलिजाबेथ मेलेन्ड्रेस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 68 किग्रा वर्ग में रितु मलिक को युक्रेन की अनास्तासिया लेवरेनचुक ने क्वालिफिकेशन मैच में सिर्फ 15 सेकेंड में हर दिया।
Source link
Like this:
Like Loading...
anshu malik, bronze medal playoff, defeated, defending champion, kiran, linda morais, match, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, sarita mor, semifinal, semifinal bout, Sports News in Hindi, world wrestling championship