पीटीआई, दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 09 Jul 2021 05:08 AM IST
सार
मंत्रालय ने मुताबिक जयशंकर, जॉर्जिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जलकलियानी के आमंत्रण पर नौ और 10 जुलाई को जॉर्जिया की यात्रा करेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर
– फोटो : twitter.com/DrSJaishankar
ख़बर सुनें
विस्तार
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि किसी भारतीय विदेश मंत्री की स्वतंत्र जॉर्जिया की यह पहली यात्रा होगी। मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर, जॉर्जिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेविड जलकलियानी के आमंत्रण पर नौ और 10 जुलाई को जॉर्जिया की यात्रा करेंगे।
इस दौरान वह अपने समकक्ष के साथ बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विविध पक्षों पर बातचीत होगी तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होगा।
