बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 19 Apr 2022 05:46 PM IST
सार
Kotak Mahindra Bank Revises MCLR: भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एमसीएलआर में इजाफा कर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बदली हुई दरें 16 अप्रैल 2022 से लागू होंगी।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एक्सिस बैंक ने हाल ही में मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में इजाफा कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था, अब एक और बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए ग्राहकों पर बोझ बढ़ाया है। दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एमसीएलआर में इजाफा किया है। यानी अब इस बैंक से होम-ऑटो और पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाएगा।
बदलाव के बाद नई दरें
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक रात की अवधि के लिए एमसीएलआर 6.65 फीसदी और एक महीने के लिए 6.90 फीसदी हो गई है। तीन महीने की अवधि के लिए इसे बढ़ाकर 6.95 फीसदी और छह महीने के लिए इसे 7.25 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.40 फीसदी और दो व तीन साल के लिए क्रमश: 7.70 और 7.90 कर दिया गया है। नई दरें 16 अप्रैल से लागू होंगी।
एसबीआई-एक्सिस ने भी बढ़ाईं दरें
इससे पहले सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था। एसबीआई ने जहां एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया था। इसके अलावा एक्सिस बैंक ने भी एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अब इसके अगले ही दिन मंगलवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने ये फैसला किया है। बता दें कि आरबीआई ने इस बार भी रेपो दरों को यथावत रखा था।
एसबीआई की नई दरें इस प्रकार
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बदलाव के बाद एक रात की अवधि से तीन महीने तक के लिए एलसीएलआर की दरें 6.65 फीसदी की जगह 6.75 फीसदी हो जाएंगी। वहीं छह माह के लिए बढ़क 7.05 और एक साल के लिए एमसीएलआर 7.10 फीसदी होगा। दो और तीन साल के लिए इस वृद्धि के साथ एमसीएलआर क्रमश: 7.30 और 7.40 फीसदी होगा।
विस्तार
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एक्सिस बैंक ने हाल ही में मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में इजाफा कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था, अब एक और बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए ग्राहकों पर बोझ बढ़ाया है। दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एमसीएलआर में इजाफा किया है। यानी अब इस बैंक से होम-ऑटो और पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाएगा।
बदलाव के बाद नई दरें
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक रात की अवधि के लिए एमसीएलआर 6.65 फीसदी और एक महीने के लिए 6.90 फीसदी हो गई है। तीन महीने की अवधि के लिए इसे बढ़ाकर 6.95 फीसदी और छह महीने के लिए इसे 7.25 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.40 फीसदी और दो व तीन साल के लिए क्रमश: 7.70 और 7.90 कर दिया गया है। नई दरें 16 अप्रैल से लागू होंगी।
एसबीआई-एक्सिस ने भी बढ़ाईं दरें
इससे पहले सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था। एसबीआई ने जहां एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया था। इसके अलावा एक्सिस बैंक ने भी एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अब इसके अगले ही दिन मंगलवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने ये फैसला किया है। बता दें कि आरबीआई ने इस बार भी रेपो दरों को यथावत रखा था।
एसबीआई की नई दरें इस प्रकार
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बदलाव के बाद एक रात की अवधि से तीन महीने तक के लिए एलसीएलआर की दरें 6.65 फीसदी की जगह 6.75 फीसदी हो जाएंगी। वहीं छह माह के लिए बढ़क 7.05 और एक साल के लिए एमसीएलआर 7.10 फीसदी होगा। दो और तीन साल के लिए इस वृद्धि के साथ एमसीएलआर क्रमश: 7.30 और 7.40 फीसदी होगा।
Source link
Like this:
Like Loading...
10 basis points hike in mclr, axis bank, axis bank hike mclr, axis bank mclr, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business Hindi News, business latest news in hindi, Business news, Business News in Hindi, india news, kotak mahindra bank, kotak mahindra bank mclr, kotak mahindra bank mclr hike, mclr on loans, news in hindi, sbi, sbi auto loan, sbi customer, sbi hike mclr, sbi hikes mclr 10 basis point, sbi home loan, sbi interest rate, sbi latest news in hindi, sbi news, sbi personnel loan, एक्सिस बैंक एमसीएलआर, एसबीआई, एसबीआई ने बढ़ाया एमसीएलआर, कोटक महिंद्रा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया एमसीएलआर, भारतीय स्टेट बैंक