एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 07 Sep 2021 12:42 PM IST
अक्षय कुमार, रोनित रॉय, अमिताभ बच्चन
– फोटो : Instagram
रोनित रॉय एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। रोनित बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों तक को सिक्योरिटी प्रदान करते हैं। उनकी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी हैं। अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक उनके क्लाइंट हैं। इन सभी को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी रोनित रॉय ने अपने कंधों पर ली हुई है। लेकिन हाल ही में रोनित रॉय ने इस बात का खुलासा किया था कि लॉकडाउन की वजह से उनकी एजेंसी की माली हालत बहुत खराब हो गई थीं।
मुश्किल वक्त में कई सितारों ने किया समर्थन
रोनित रॉय ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने के बाद उनका काम बंद हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके साथ ही रोनित रॉय ने ये भी बताया कि बॉलीवुड में उनके कई बड़े सितारे क्लाइंट हैं, जिन्होंने उन्हें इस मुश्किल दौर में भी मदद की और समय पर अपनी सिक्योरिटी के लिए पैसा दिया। उन्होंने ये भी बताया कि कुछ सितारों का उन्हें सर्विस बंद करने के लिए कोई कॉल नही आया।